UP Corona Update Live: 24 घंटे में कोरोना के 16,142 नए पॉजिटिव केस, एक्टिव मामले 95 हजार के पार

UP Corona Update Live: यूपी में कोरोना की तीसर लहर बेकाबू होती जा रही है. शुक्रवार, 21 जनवरी को यूपी में कहां मिले कोरोना के नए पॉजिटिव केस, और कहां जारी हुई नई गाइडलाइन जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 12:12 PM

मुख्य बातें

UP Corona Update Live: यूपी में कोरोना की तीसर लहर बेकाबू होती जा रही है. शुक्रवार, 21 जनवरी को यूपी में कहां मिले कोरोना के नए पॉजिटिव केस, और कहां जारी हुई नई गाइडलाइन जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ…

लाइव अपडेट

यूपी में कोरोना के 16,142 नए पॉजिटिव केस

यूपी में तीसरी लहर के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 16,142 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. यूपी में इस दौरान 241457 कोरोना टेस्ट किए गए. राहत की खबर ये है कि बीते 24 घंटे में 17,600 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. फिलहाल, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 95,866 हैं.

मेरठ में कोरोना के 6298 एक्टिव केस

मेरठ में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं, जो मरीज घर पर हैं उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं. डॉक्टरों की निगरानी टीम उन पर लगातार निगरानी रख रही है. मुख्य चिकित्सक अधिकारी के मुताबिक, आज 6298 एक्टिव केस है.

वाराणसी में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी

वाराणसी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए ये जिले के लोगों के लिए निर्देशित किया है कि जनपद में कक्षा-10 तक के बच्चो एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के जो लोग कोमोर्बिडीटी हैं या टीवी, हृदय से सम्बन्धित रोग, या अन्य किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं, या जो पूर्व में कोरोना से संकमित हो चुके हैं, ऐसे लोगों का घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. जनपद में रात्रि कालीन कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक पूर्व की भांति लागू रहेगा.

24 घंटे में कोरोना के 18554 नए पॉजिटिव केस

उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार के दिन कोरोना के 18554 नए पॉजिटिव केस मिले, इस दिन 19328 लोग कोरोना से ठीक हुए. इस दौरान 247845 सैंपल की जांच की गई. इसमें एक लाख 26 हजार 953 की जांच आरटीपीसीआर से की गई. जांच में 18554 की रिपोर्ट पॉजिविट पाई गई है.

Next Article

Exit mobile version