19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Third Wave: फरवरी में पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर, प्रतिदिन 4 से 8 लाख केस, पढ़ें रिपोर्ट

Third Wave: आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने दावा किया है कि फरवरी में कोरोना पीक पॉइंट पर होगा, इस दौरान प्रतिदिन 4 से 8 लाख केस निकलेंगे...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने दावा किया है कि जनवरी के आखरी सप्ताह में कोरोना पीक पर रहेगा. देश में फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर आएगी और लोग तेजी से संक्रमित होंगे. इस दौरान देशभर में प्रतिदिन 4 से 8 लाख केस आ सकते है.

डेढ़ से दो लाख बेड की आवश्यकता होगी

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल गणितीय मॉडल सूत्र के आधार पर तीसरी लहर पर स्टडी कर रहे हैं. वहीं, प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि, अगर केस बढ़ते हैं तो अस्पतालों को बेड का बंदोबस्त करके रखना होगा, क्योंकि पीक पॉइंट के दौरान देशभर में डेढ़ से दो लाख बेड की आवश्यकता होगी.

प्रोफेसर ने दी अलर्ट रहने की सलाह

वहीं प्रोफेसर ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में बढ़ रहे केस के आधार पर भारत में संक्रमण फैलने की रफ्तार का आकलन किया है, लेकिन जब देश में कोरोना के केस बढ़ रहें हैं, तो मॉडल में आंकड़े भी बदल गए हैं. कुछ अनुमान गलत भी हुए हैं, लेकिन अब सामने आया है कि भारत में दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले कई गुना रफ्तार से मामले बढ़ेंगे. उन्होंने सबको सतर्क रहने की सलाह दी है.

Also Read: UP Corona Update Live: यूपी में दस्तक दे चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, सीएम योगी ने की पुष्टि
24 घंटे में कोरोना के 186 नए संक्रमित

वहीं, कानपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 186 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यहां कुल मरीजों की संख्या 702 है. वहीं 4 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7695 नए मरीज मिले हैं, जबकि 253 डिस्चार्ज हुए हैं. साथ ही चार मरीजों की मौत की खबर है. फिलहाल, प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25974 है. हालांकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर है, सभी जरूरी गाइडलाइन प्रदेशभर में जारी कर दिए गए हैं.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें