UP Corona Update Live: यूपी में कोरोना की तीसरी लहर का कहर, गुरुवार को मिले 18 हजार 554 नए मरीज

UP Corona Update Live: यूपी में कोरोना की तीसर लहर बेकाबू होती जा रही है. बृहस्पतिवार, 20 जनवरी को यूपी में कहां मिले कोरोना के नए पॉजिटिव केस, और कहां जारी हुई नई गाइडलाइन जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2022 5:52 PM

मुख्य बातें

UP Corona Update Live: यूपी में कोरोना की तीसर लहर बेकाबू होती जा रही है. बृहस्पतिवार, 20 जनवरी को यूपी में कहां मिले कोरोना के नए पॉजिटिव केस, और कहां जारी हुई नई गाइडलाइन जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ…

लाइव अपडेट

यूपी में कोरोना के 18 हजार 554 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,554 मामले सामने आए हैं.वहीं, 19 हजार 328 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. 97 हजार 329 सक्रिय मामले हैं, जिसमें 94,529 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. अस्पताल में 1,000 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.

अलीगढ़ में बच्चे कोरोना की चपेट में

तीसरी लहर में कोरोना ने अलीगढ़ के बच्चों को भी चपेट में ले लिया है. पिछले 24 घंटे में ही 30 बच्चों समेत 201 नए मामले आए हैं. जनवरी के 19 दिनों में 2663 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई. अब अलीगढ़ में कोरोना रोगियों की संख्या 1454 है.

मथुरा में 591 नए कोरोना मरीज

यूपी के मथुरा में शासन-प्रशासन के हर संभव प्रयास के बाद भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में 591 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि कोरोना से महिला समेत 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में कोराना संक्रमण की संख्या बढ़कर 3,686 हो गई है.

यूपी में 24 करोड़ से अधिक कोरोना की डोज- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उ.प्र. में कोविड टीके की 24 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. 'जीवन व जीविका' की सुरक्षा को समर्पित यह उपलब्धि 'टीका जीत का' लगवाने वाले नागरिकों व स्वास्थ्य कर्मियों की कर्मठता का प्रतिफल है.

गाजियाबाद में कोरोना के 1,585 नए मामले

यूपी के गाजियाबाद में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. शहर में बीते 24 घण्टों में कोरोना के 1,585 नए मामले मिले हैं, जबकि 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत की खबर है. जनवरी महीने में कोरोना से अब तक यहां 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.

यूपी में कोरोना के एक्टिव केस

यूपी में बीते 24 घंटें में 2 लाख 30 हजार 753 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 17,776 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. इस दौरान 20,532 लोग लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 98 हजार 238 है. इनमें से 95 हजार 293 घर पर ही उपचाराधीन हैं.

Next Article

Exit mobile version