लाइव अपडेट
वाराणसी में मिले 287 नए संक्रमित
वाराणसी में आज 287 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 531 मरीज रिकवर हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 2417 है.
यूपी में 6 फरवरी तक स्कूल बंद
यूपी में 6 फरवरी तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसा कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए किया गया है.
एक्टिव केस घटकर 65 हजार 263 पर पहुंचे
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना है. एक ओर जहां नए केस मिलने की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है, वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या उत्साहवर्धक है. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 65 हजार 263 है. इनमें से 98% से अधिक लोग मामूली लक्षणों के साथ घर पर ही स्वास्थ्यलाभ ले रहे हैं. एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है.
यूपी में 63℅ किशोरों ने प्राप्त किया टीका कवर
कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 की बैठक में बताया गया कि, 15-17 आयु वर्ग के 01 करोड़ 40 लाख 40 हजार किशोरों में से 87 लाख 33 हजार से अधिक यानी 63℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है. इसी प्रकार 31 जनवरी तक के लक्ष्य के अनुसार पात्र 80% लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है. यह स्थिति संतोषजनक है. टीकाकरण को और तेज किए जाने की जरूरत है.
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7907 नए पॉजिटिव केस
उत्तर प्रदेश में 24 घंटों में 1 लाख 80 हजार 883 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 7907 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 14,993 लोग उपचारित होकर कोरोना से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार यह संक्रमण सामान्य फ्लू की तरह है. इससे डरने की नहीं, सतर्क-सावधान रहने की जरूरत है.
मेरठ में 291 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट
प्रदेश के मेरठ जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 291 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसके अलावा वाराणसी से 237 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की खबर ये है कि कोरोना से अब तक 16,786 लोगों स्वस्थ हो चुके हैं. संख्या राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 18,93,577 हो गए है.
गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे की कोरोना रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1,491 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि गाजियाबाद से 563 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर से 506 कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं.
यूपी में कोरोना के 8,901 नए पॉजिटिव मामले
उत्तर प्रदेश में गुरुवार के दिन कोरोना के 8,901 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस दौरान 20 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 23,125 हो गई है. प्रदेश में फिलहाल कोविड के एक्टिव के 72,393 हैं.