UP Corona Update Live: यूपी में कोरोना की थमी रफ्तार, रविवार को मिले 13 हजार 830 नये मरीज

UP Corona Update Live: यूपी में कोरोना की तीसर लहर बेकाबू होती जा रही है. रविवार, 23 जनवरी को यूपी में कहां मिले कोरोना के नए पॉजिटिव केस, और कहां जारी हुई नई गाइडलाइन जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 5:44 PM

मुख्य बातें

UP Corona Update Live: यूपी में कोरोना की तीसर लहर बेकाबू होती जा रही है. रविवार, 23 जनवरी को यूपी में कहां मिले कोरोना के नए पॉजिटिव केस, और कहां जारी हुई नई गाइडलाइन जानने के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ…

लाइव अपडेट

यूपी में कोरोना के 13 हजार 830 नये मामले

यूपी में कोरोना संक्रमण के 13,830 नये मामले सामने आए हैं. विगत 24 घण्टों में 16,521 तथा अब तक 18,30,006 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं.

COVID- 19: अलीगढ़ में संक्रमित से ज्यादा हो रहे डिस्चार्ज

Aligarh News: अलीगढ़ में अब कोरोना की तीसरी लहर लगातार कम होती नजर आ रही है. संक्रमितों की संख्या से अधिक स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं. 24 घंटे में 172 कोरोना पॉजिटिव मिले और 231 ठीक होकर डिस्चार्ज हुए.

अलीगढ़ में 62% पात्रों को बूस्टर डोज

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे. इस बीच उन्होंने अलीगढ़ जिला अस्पताल में कोविड प्रबंधन का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि, अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. हर जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता है. कोरोना पर स्वदेशी वैक्सीन प्रभावी है. अलीगढ़ में 96 फीसदी लोगों को पहली डोज लग चुकी है. अलीगढ़ में 57 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगी हैं. अलीगढ़ में 62% पात्रों को बूस्टर डोज लग चुकी है, जबकि 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं.

गाजियाबाद में 912 नए कोरोना पॉजिटिव केस

यूपी में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में गाजियाबाद में 912 नए कोरोना पॉजिटिव के रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि मेरठ जिले में कोरोना के 771 नए केस सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि इस दौरान 15757 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.

यूपी में कोरोना के 16,740 नए मरीज

उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच बीते 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 16,740 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान प्रदेश में 16 मरीजों की मौत हुई है. लखनऊ में 2,660 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हुई है. गौतम बुद्ध नगर में 1011 नए मरीज मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version