17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Update: यूपी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक हजार के पार, 24 घंटे में 236 नए पॉजिटिव मामले

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 236 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 152 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए हैं. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1087 है.

Lucknow News: देश के अलग-अलग राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 236 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि में 152 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए हैं. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1087 है.

18 से अधिक पूरी आबादी को कोरोना की पहली डोज लगी 

प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान लगातार जारी है. 33 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है. इसके अलावा 15-17 आयु वर्ग के 98.50 फीसदी किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 91.44 फीसदी से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

टीम- 9 की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पात्र लोगों को टीके की दूसरी खुराक समय से दिए जाने के निर्देश दिए. इसके अलावा 18 से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी लाने की बात कही. साथ ही निर्देश दिया कि, बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए.

संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जुलाई माह से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाये जाने की जरूरत है. अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं. जगरूकता प्रसार के प्रयासों में जनप्रतिनिधि गण का भी सहयोग लिया जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें