साड़ी पहन गांव की गलियों में स्केटिंग करते हुए 11 साल की बच्ची कोरोना टीके को लेकर कर रही जागरूक

Corona Vaccination In UP कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देशभर में कोविड वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की मांग लगातार उठ रही है. केंद्र और राज्यों की सरकारों द्वारा सभी को वैक्सीन की डोज लगाए जाने को लेकर हरसंभव प्रयास भी किया जा रहा है. इस सबके बीच, टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई तरह के उपाए भी किए जा रहे है. कुछ ऐसा ही प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश में एक 11 वर्षीय बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यूपी के सीतापुर में यह बच्ची साड़ी पहनकर और गांव की गलियों में स्केटिंग करते हुए लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 10:39 PM
an image

Corona Vaccination In UP कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए देशभर में कोविड वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की मांग लगातार उठ रही है. केंद्र और राज्यों की सरकारों द्वारा सभी को वैक्सीन की डोज लगाए जाने को लेकर हरसंभव प्रयास भी किया जा रहा है. इस सबके बीच, टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई तरह के उपाए भी किए जा रहे है. कुछ ऐसा ही प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश में एक 11 वर्षीय बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यूपी के सीतापुर में यह बच्ची साड़ी पहनकर और गांव की गलियों में स्केटिंग करते हुए लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक कर रही हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बच्ची ने बताया कि मुझे आइडिया आया कि मुझे स्केटिंग पहनकर लोगों को जागरूक करना चाहिए. बच्ची ने आगे कहा कि सभी लोग वैक्सीन लगाए और मास्क पहने. गुलाबी रंग की साड़ी पहने 11 साल की बच्ची अपने इस उद्देश्यों के कारण चर्चा का विषय बनी हुई है. उसने सभी का दिल जीत लिया है. जानकारी के मुताबिक, बच्ची सीतापुर के रामकोट गांव की रहने वाली है. छोटी सी उम्र में ऐसे मिशन के लिए काम करने वाली इस लड़की ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के उसके इरादे को देखकर गांव के लोगों आश्चर्यचकित है.

उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों में स्थिति बेहद गंभीर बन गयी है. बावजूद इसके गांवों में लोग अभी भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब तक के सबसे कारगर माने जा रहे कोविड-19 वैक्सीन की डोज लेने में हिचकिचा रहे हैं. तीसरी लहर की चर्चा के बीच सरकार इस प्रयास में जुटी है कि अधिक से अधिक लोग टीका लगवा लें, ताकि आने वाले वक्त में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को और बेहतर तरीके लड़ा जा सकें.

Also Read: कोरोना वायरस पर 90 प्रतिशत असरदार है Novavax की कोविड-19 वैक्सीन, वेरिएंट पर प्रभाव को लेकर कंपनी ने किया ये दावा
Exit mobile version