Corona Vaccine : वैक्सीन घोटाला भी शुरू ? यूपी में रिटायर्ड डॉक्टर्स और मृत नर्स के नाम वैक्सीन पाने वालों की लिस्ट में
देश में कोरोना महामारी के बीच 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccine) शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर लोग उत्साहित हैं. लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर आ रही है जहां वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है. corona vaccine ghotagla,cm yogi,uttar pradesh
देश में कोरोना महामारी के बीच 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccine) शुरू होने जा रहा है जिसको लेकर लोग उत्साहित हैं. लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर आ रही है जहां वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की लिस्ट में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है. इस संबंध में आजतक ने खबर दी है.
खबर में बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिस्ट तैयार की गई है. लाभार्थियों की लिस्ट में मृतक नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम भी नजर आ रहा है. यहां चर्चा कर दें कि 16 जनवरी यानी शनिवार से प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन हेल्थ वर्करों को लगाने का काम किया जायेगा.
लिस्ट में नजर आई लापरवाही : उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन लगने के लिए लाभार्थियों की पहली लिस्ट तैयार की गई है. इस लिस्ट में स्वास्थ्य विभाग तथा आवश्यक सेवाओ से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी के नाम को रखा गया है. लेकिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की इसी लिस्ट में गड़बड़ी नजर आ रही है. या यूं कहें कि इस लिस्ट को बनाने में लापरवाही बरती गई है. यहां के लाभार्थियों की लिस्ट में मृतक नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर का नाम भी दर्ज कर दिया गया है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने दिए जांच के आदेश : लिस्ट में लापरवाही का यह मामला अयोध्या पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह के सामने आया. इसपर उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए जांच के आदेश दे दिए. यही नहीं उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस मामले में लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का काम सरकार करेगी.
16 जनवरी से वैक्सीनेशन : आपको बता दें कि 16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत होने जा रही है. उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के 852 सेंटरों पर यह वैक्सीन हेल्थ वर्करों को लगाने का काम किया जायेगा, जिनकों चिन्हित कर लिया गया है, साथ ही इनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है.
Posted By : Amitabh Kumar