विपक्ष के हमलों से घिरी योगी सरकार, अखिलेश-प्रियंका के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का तीखा कटाक्ष, लगाया यह आरोप
कोरोना संक्रमण से जूझ रही यूपी की योगी सरकार पर विपक्ष लगातार हमला कर रही है. पहले अखिलेश यादव फिर प्रियंका गांधी और अब यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष, अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि यूपी में कोरोना मरीजो के लिए इलाज की सुविधा नहीं है, मरीजों के लिए बेड नहीं है. लोग मर रहे हैं, ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हुई है.
-
कोरोना को लेकर हमलावर हुआ विपक्ष
-
योगी सरकार पर साधा निशाना
-
कहा- यूपी में न तो पर्याप्त ऑक्सीजन है और न ही बेड
कोरोना संक्रमण से जूझ रही यूपी की योगी सरकार पर विपक्ष लगातार हमला कर रही है. पहले अखिलेश यादव फिर प्रियंका गांधी और अब यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उत्तर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष, अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि यूपी में कोरोना मरीजो के लिए इलाज की सुविधा नहीं है, मरीजों के लिए बेड नहीं है. लोग मर रहे हैं, ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हुई है. ऐसे में सीएम योगी कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक है. उन्होंने सीएम योगी से पूछा है कि आप ही बता दीजिए एक प्राइवेट लैब जहां कोरोना की जांच हो रही हो.
इलाज नहीं है, बेड नहीं है। लोग मर रहे हैं,ऑक्सीजन की लंबी लाइन लगी हुई है। फिर भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बेड, ऑक्सीजन उपलब्ध है। कोरोना जांच हो रही है। मुख्यमंत्री(योगी आदित्यनाथ) बता दीजिए एक प्राइवेट लैब जहां जांच हो रही हो: अजय कुमार लल्लू, उत्तर प्रदेश कांगेस अध्यक्ष pic.twitter.com/gpji0RaCJi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2021
गौरतलब है कि यूपी में बीते एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा था. लेकिन बुधवार को कोरोना केस में कमी आई है. बीते 7 दिनों में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हजार से नीचे रही है. हालांकि, अभी भी यूपी में कोरोना के आंकड़े डरानेवाले है,वहीं एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन नये संक्रमितों की संख्या में आई कमी थोड़ी राहत जरूर दे रही है.
सरकार का क्या कहना हैः वहीं कोरोना के लेकर यूपी सरकार सख्त है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि, कोरोना के लेकर अधिकारी जरा भी लापरवाहीन बरतें. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में लाइव सेविंग दवाओं और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने सभी अस्पतालों से कहा है कि वो दिन में दो बार अस्पतालों में मौजूद खाली बेड की जानकारी सार्वजनिक करते रहें. इसके अलावा सीएम योगी ने ये भी कहा है कि अगर किसी कारण सरकारी अस्पताल में बेड नहीं है तो मरीज प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराएं, इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी.
जाहिर है कोरोना के खिलाफ अभियान में सरकार बढ़चढ़ हिस्सा ले रही है लेकिन इधर, विपक्ष का भी हमला तेज हो गया है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष से पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा था कि ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर सरकार झूठ बोल रही है. प्रदेश में ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है और सरकार कुछ नहीं कर रही है. वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी आक्सीजन और बेड को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा था. जाहिर एक तरफ पूरा यूपी कोरोना की मार झेल रहा है तो दूसरी ओर सरकार पर अब विपक्ष के हमले भी तेज होने लगा हैं.
Posted by: Pritish Sahay