लाइव अपडेट
काशी में कोरोना के मिले 634 नए मामले
काशी में आज मिले 634 नए कोरोना मामले
1015 लोग रिकवर हुए
सक्रिय मामले बचे 4151
सीएम योगी ने मरीजों के परिजनों के लेकर दिए निर्देश
कोविड प्रबंधन हेतु गठित उच्चस्तरीय टीम-09 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि अस्पताल में उपचाराधीन कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाएं संवाद का यह क्रम सीएम हेल्पलाइन से सतत जारी रखें.
18 वर्ष से अधिक उम्र के 95% को लगी पहली डोज
यूपी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 95% से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. 61% से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. विगत दिवस तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 45℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 40% से अधिक पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है.
यूपी में कोरोना के 17,776 नए पॉजिविट केस
यूपी में बीते 24 घंटें में 2 लाख 30 हजार 753 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 17,776 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. इस दौरान 20,532 लोग लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 98 हजार 238 है. इनमें से 95 हजार 293 घर पर ही उपचाराधीन हैं.
नोएडा में जिम्स अस्पताल का दौरा करेंगे सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोएडा के जिम्स अस्पताल में तैयारियों जायजा लेंगे. इसके बाद दोपहर 3.15 पर प्रेस वार्ता करेंगे. इस बीच सीएम योगी 2 गांवों का भी दौरा कर सकते हैं. फिलहाल, सीएम के आगमन की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है.
शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,803 नए पॉजिटिव मामले
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,803 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं. राहत की बात ये है कि इस बीच 20,191 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,01,114 है.