Coronavirus Alert In UP: कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट, पॉजिटिव मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग जांच

Coronavirus Alert In UP: चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इसके मद्देनजर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. उपमुख्यमंत्री ने सभी CMO को स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2022 5:58 PM

Coronavirus Alert In UP: चीन में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप जारी है. इसके मद्देनजर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है. उपमुख्यमंत्री ने सभी CMO को स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए. विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाएगी. कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए.

विदेश से लौटे लोगों की सूची बनाने के दिए निर्देश

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोरोना के प्रति सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम ने कहा कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले सभी लोगों की जांच सुनिश्चित की जाये. जीन सीक्वेंसिंग भी कराई जाये. इससे नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके.

सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें. और कोविड संदिग्ध के सैंपल लेकर जांच कराई जाए. इस दौरान विदेश यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये. 12 से 14 दिन तक उन लोगों की सेहत का हाल लें, किसी भी तरह की परेशानी होने पर उन्हें तुरंत उपचार उपलब्ध कराया जाये.

जांच व उपचार के करें इंतजाम

ब्रजेश पाठक ने सभी CMO को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें. इसके लिए ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लें. इसके अलावा मास्क, पीपीई किट व ग्लब्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें. उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की भी व्यवस्था कर लें.

सर्तक रहें लोग

ब्रजेश पाठक ने कहा कि एक बार फिर चीन में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कोविड के खतरों से बचने के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे में भीड़-भाड़ में बिना मास्क लगाए घूमने न जाए. बाहर मास्क लगाकर ही निकलें. लोगों से उचित दूरी बना कर रखें.

Next Article

Exit mobile version