COVID-19 : आगरा में कोरोना ने ली वरिष्ठ पत्रकार की जान, प्रियंका गांधी ने की पत्रकारों के बीमा की मांग
आगरा में बीते गुरुवार को COVID-19 के चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पत्रकार भी शामिल हैं वहीं इसके अलावा सिकंदरा क्षेत्र निवासी एक महिला की भी कोरोना के कारण मौत हुई है.बताया जा रहा है कि मृतक पत्रकार आगरा के पंचकुइयां स्थित अशोक नगर निवासी है. जिनकी कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट 4 मई को आई थी जिसमें उन्हे कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उन्हे आइसोलेशन में रखा गया था लेकिन अचानक उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ने लगी और उन्हें एसएनएमसी में बुधवार के दिन से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था. वे प्रिंट मीडिया के जाने-माने पत्रकार रहे.
आगरा में बीते गुरुवार को COVID-19 के चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पत्रकार भी शामिल हैं वहीं इसके अलावा सिकंदरा क्षेत्र निवासी एक महिला की भी कोरोना के कारण मौत हुई है.बताया जा रहा है कि मृतक पत्रकार आगरा के पंचकुइयां स्थित अशोक नगर निवासी है. जिनकी कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट 4 मई को आई थी जिसमें उन्हे कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उन्हे आइसोलेशन में रखा गया था लेकिन अचानक उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ने लगी और उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में बुधवार के दिन से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई. वे प्रिंट मीडिया के जाने-माने पत्रकार रहे.
A journalist, who had tested positive for #COVID19 and was admitted at the isolation ward of SN Medical College, has died. He was on ventilator since Wednesday: Agra District Magistrate Prabhu N Singh (file pic) (07.05.2020) pic.twitter.com/qDr1Zts3Pd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 7, 2020
पत्रकार जगत ने इसपर शोक जताया है और एक तेज-तर्रार पत्रकार को खोने पर अपना दुख प्रकट किया है.वहीं राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी पत्रकार की मृत्यु पर अपनी संवेदना प्रकट की है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर शोक जताया और मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद के साथ ही सभी पत्रकारों के लिए एक बीमा कवर के घोषणा की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है.
.. पंकज कुलश्रेष्ठ जी के परिवार को पूरी तरह से आर्थिक सहायता व सभी पत्रकारों के लिए एक बीमा कवर की घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार को करनी चाहिए। 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 8, 2020
संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या आगरा में बढ़ती जा रही है और अभी यह बढ़कर 20 तक पहुंच गई है.संक्रमितों की संख्या बढ़कर यहां गुरुवार तक 678 हो गयी जबकि अब तक 294 संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
अब तक राज्य में 3175 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें आगरा में दो व मेरठ, झांसी व ग्रेटर नोएडा में एक-एक संक्रमित की जान गई है.