19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Agra: ताजमहल आने वाले पर्यटकों को कराना होगा कोविड टेस्ट, जिले भर में स्क्रीनिंग हुई शुरू

Coronavirus In Agra: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ताजमहल पर आने वाले विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. इसके अलावा जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों पर सतर्कता बढ़ती जा रही है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था भी की जा रही है.

Coronavirus In Agra: आगरा, ताजमहल पर एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का साया मंडराने लगा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है और ताजमहल पर आने वाले विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. ताजमहल के अलावा जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और होटलों पर सतर्कता बढ़ती जा रही है. सरकारी अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था भी की जा रही है.

क्या कहा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि विदेशों से आने वाले लोगों पर 14 दिन तक नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. क्योंकि इस बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और ताजमहल समेत मुख्य स्मारकों पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है. और खासकर विदेशी पर्यटक जो आगरा में आ रहे हैं उन पर नजर रखी जा रही है.

इन देशों से लौटने वाले भारतीयों पर नजर रखने के निर्देश

चीन, जापान, ब्राजील, अमेरिका के पर्यटकों के साथ इन देशों से लौटने वाले भारतीयों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही होटलों में ठहरे हुए विदेशी पर्यटकों के बारे में भी जानकारी की जा रही है. संक्रमण के खतरे को देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए व्यवस्था की जा रही है.

कोविड देशों की यात्रा कर लौटने वाले पर्यटकों पर रहेंगी नजर

कोविड संक्रमित देशों की यात्रा कर लौटने वाले पर्यटकों पर 14 दिन तक नजर रखी जाएगी. और किसी भी तरह का लक्षण अगर उनमें देखा जाता है तो उन्हें होम आइसोलेट किया जाएगा. डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण से संबंधित जरूरी दवाओं का इंतजाम भी पूर्ण तरीके से किया जा रहा है.

Also Read: Agra: रील लाइफ का नहीं…रियल लाइफ का है यह बाहुबली, मिनटों में बस पर चढ़ा देता है दोपहिया वाहन, पढ़ें…

संक्रमण से संबंधित कोई भी स्थिति बनती है तो उसके लिए जिम्मेदारी से निपटा जाएगा. और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. लोगों से अपील है कि वह सावधानी बरतें और सुरक्षा से रहें. अगर किसी भी तरह का संक्रमण से संबंधित कोई लक्षण दिखाई देता है तो तुरंत जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें