-
यूपी में कोरोना की दूसरी लहर
-
लगातार बढ़ रहा है संक्रमितों का आंकड़ा
-
कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू
कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगता है पूरे उत्तर प्रदेश को अपने चपेट में ले लेगी. हर दिन बढ़ते संक्रमितों के आंकड़े तो फिलहाल यही इशारा कर रहे हैं. बीते 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8490 पहुंच गई है. जो इस साल का एक दिन में मिला सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. इस तरह कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 9003 लोगों की मौत हो गई है.
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 8,490 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 6,06,063 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी@sanjaychapps1 @ShishirGoUP pic.twitter.com/PdQ9h0TOiQ
— Government of UP (@UPGovt) April 8, 2021
लखनऊ का सबसे बुरा हालः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सबसे भीषण असर लखनऊ में दिख रहा है. सूबे के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पूरे प्रदेश का 50 फीसदी केस अकेले लखनऊ, प्रयागराजस वाराणसी और कानपुर में देखने को मिल रहा है. यानी इन इलाकों में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभाव है.
अपर मुख्य सचिव ने यह भी कहा है कि, यूपी में बीते दिन में कुल 2,04,878 सैम्पलों की जांच की गई. इसके साथ ही अबतक प्रदेश में कुल 3,61,47,340 सैम्पलों की जांच की गई है. जबकि प्रदेश में अब तक कुल 6,06,063 लोग कोविड-19 महामारी से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. लेकिन जिस गति से कोरोना बढ़ रही है वो आने वाले समय में मरीजों के आंकड़े में इजाफा कर सकता है.
कितने लोगों को मिली वैक्सीनः प्रदेश में अब तक 66,88,260 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं, 11,79,437 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दे दी गयी हैं. इस हिसाब से प्रदेश में अबतक कुल 78,67,697 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
अब तक 66,88,260 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,79,437 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 78,67,697 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है: ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
— Government of UP (@UPGovt) April 8, 2021
कई शहरों में लगा नाइट कर्फ्यूः यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. लखनऊ में आज रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. फिलहाल 16 अप्रैल तक राजधानी में कर्फ्यू लागू रहेगा. वहीं, कानपुर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. जबकि, प्रयागराज में रात 10 बजे से लेकर सुबह 8 बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा. प्रयागराज में 20 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. गाजियाबाद में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.
Posted by: Pritish Sahay