14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in UP : सीएम योगी की टीम-11 में शामिल मंत्री पत्नी सहित पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा चिन्हित

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब केवल प्रवासियों में न होकर अधिकारियों, स्थानिय लोगों व कार्यालय कर्मियों में भी पाया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मंत्री राजेंद्र प्रताप में कोरोना के लक्ष्णों को देखे जाने के बाद उनका कोविड-19 जांच किया गया.जिसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब केवल प्रवासियों में न होकर अधिकारियों, स्थानिय लोगों व कार्यालय कर्मियों में भी पाया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मंत्री राजेंद्र प्रताप में कोरोना के लक्ष्णों को देखे जाने के बाद उनका कोविड-19 जांच किया गया.जिसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई है.

Also Read: तीन तलाक मामले में गिरफ्तार होते ही आरोपित पति ने कहा- ” मैं पत्नी के साथ रहना चाहता हूं ”
योगी आदित्यनाथ के टीम- 11 में हैं शामिल 

मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह योगी आदित्यनाथ सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री है. साथ ही कोरोना से लड़ने सीएम योगी ने जिस टीम- 11 को अभी तैयार किया है, राजेंद्र प्रताप सिंह उस टीम के भी सदस्य हैं. उनके जांच नमूने की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.


राजेंद्र प्रताप सिंह पत्नी सहित लखनऊ के अस्पताल में भर्ती 

वहीं इस खबर के सामने आते ही हड़कंप मच गया. राजेंद्र प्रताप सिंह पत्नी सहित फिलहाल लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. प्रशासन के लिए उन लोगों को चिन्हित करना एक चुनौती है, जो उनसे संपर्क में आए हैं.बता दें कि सूबे में शुक्रवार बीते 24 घंटों में हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें