Coronavirus in UP: सीएम योगी ने नोएडा में 400 बेड के अत्याधुनिक कोविड अस्पताल का उद्धाटन
Coronavirus in UP उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर-39 में 400 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया.
Coronavirus in UP लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के सेक्टर-39 में 400 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भी मौजूद थे. इससे पहले शुक्रवार को सीएम योगी ने बरेली में कोविड-19 के सम्बन्ध में बरेली मण्डल में किए गए चिकित्सा उपायों तथा इससे जुड़े प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा की और वहां 300 बेड का डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का स्वरूप देने का निर्देश दिया.
कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक मौतें
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से एक दिन में अब तक की सर्वाधिक 63 मौतों के साथ शुक्रवार को मृतकों का आंकड़ा 1981 पहुंच गया. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 4404 नये मामले सामने आये. इस प्रकार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1, 13, 378 मामले हैं. अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 44, 563 है जबकि 66, 834 लोग पूर्णतया उपचारित होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं.
अवस्थी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 95, 737 सैम्पल जांचे गये. अब तक 28 लाख से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन (घर पर एकांतवास) में इस समय 15, 035 लोग हैं जबकि 1325 लोग निजी अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं और 170 लोग सेमी पेड सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं . उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कोरोना संक्रमित एक थाना प्रभारी की मौत हो गयी. बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लखनऊ, आजमगढ़, मुरादाबाद, वाराणसी, मेरठ, झांसी, बलिया, कानपुर नगर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर व सहारनपुर जिले में शासन की ओर से नामित नोडल अधिकारी लगातार नजर बनाये हुए हैं. इस जिलों में मौत की खबरें ज्यादा हैं.
Posted By : Rajat Kumar