Coronavirus in UP : उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. योगी सरकार ने कोरोना माहामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आगामी 30 सितंबर तक किसी भी समारोह पर रोक लगा दी है. देश के सबसे बड़े सूबे में आगामी 30 सितंबर तक कोई भी सार्वजनिक समारोह, धार्मिक उत्सव, राजनीतिक आंदोलन एवं सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. इन नियमों के तहत सार्वजनिक रूप से मूर्तियां, ताजिया एवं अलम भी स्थापित नहीं किए जाएंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,677 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,92,382 हो गई है. राहत की बात है कि इनमें से 1,40,107 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. अब तक 72.82 फीसद संक्रमित अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं. राज्य में 49,288 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है. अभी तक कुल 2987 लोगों की मौत हुई है.
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 का चिकित्सा जांच कार्य पूरी क्षमता से संचालित करने के मंगलवार को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कोविड चिकित्सालयों में बेड की संख्या में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं को गुणवत्तापरक बनाकर रखा जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 85 हजार से अधिक रैपिड एन्टीजन टेस्ट तथा 45 हजार से अधिक आरटीपीसीआर जांच अवश्य की जाएं. इसके अतिरिक्त, ट्रूनैट मशीन के माध्यम से भी अधिक से अधिक जांच की जाएं. मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे.