-
यूपी में कोरोना का कहर
-
हर दिन बढ़ रहे हैं आंकड़े
-
योगी सरकार की नई गाइडलाइंस
Corona Virus Pandemic: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. प्रदेश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक नये प्लान लेकर आए हैं. इस प्लान के तहत मुख्यमंत्री योगी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम, बचाव, उपचार और टीकाकरण को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं.
समितियों का गठनः सीएम योगी ने संक्रमण की रोकथाम के लिए गांव-गांव और शहर-शहर में निगरानी समितियां बनाने के निर्देश दिए हैं. जिसका मकसद कोरोना को फैलने से रोकना हा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर ग्राम पंचायत और नगर पालिका वार्ड में ऐसी निगरानी समिति बनाई जाए. वहीं, सीएम ने वैक्सीनेशन प्रोग्राम में भी तेजी लाने को कहा है. सीएम ने समितियों का आज ही गठन कर उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिये हैं.
सीएम योगी के दिशा निर्देशः
-
ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अधिकारियों के साथ-साथ युवक मंगल दल, चैकीदार इत्यादि को तथा शहरी क्षेत्रों में सिविल डिफेन्स और स्वैच्छिक संगठनों को निगरानी समितियों में सम्मिलित किया जाए
-
निगरानी कार्य में जनप्रतिनिधियों की भी सहायता ली जाए.
-
निगरानी समितियां अन्य राज्यों से यूपी पहुंचने वाले यात्रियों की मॉनीटरिंग करें.
-
कोरोना मामलों की मैपिंग कर रणनीतिक निगरानी से ऐसे मामलों का शीघ्र पता चल सकेगा और मरीज को आइसोलेट किया जा सकेगा.
-
निगरानी समितियों के माध्यम से सामुदायिक निगरानी करके कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.
-
आरटी पीसीआर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के सीएम ने दिए निर्देश
-
स्टैटजिक सैम्पलिंग के माध्यम से RTPCR के सैम्पल भेजने के निर्देश
-
कोविड अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड्स की व्यवस्था की जाएः
-
कोविड अस्पतालों में डाॅक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ आक्सीजन, वेण्टीलेटर्स तथा दवाइयों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए
-
कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं
-
कोरोना से जंग में मास्क एक महत्वपूर्ण टूल है.
-
लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के लिए कहा जाए.
-
कोरोना संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी इस्तेमाल करने के निर्देश
-
टीकाकरण कार्य की गति को बढ़ाने के भी निर्देश
-
सभी जनपदों में प्रत्येक दिन के लिए निर्धारित टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए.
यूपी में कोरोना के नये मामलेः यूपी में बीते एक दिन में कोरोना के 3,290 नए मामले सामने आएं हैं. वहीं, कोरोना से बीते 24 घंटों में 14 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा तबाही राजधानी लखनऊ की है. यहां एक दिन में 1,041 नए मामले सामने आएं हैं. और 6 लोगों की जान गई है. वहीं नए आंकड़ो के साथ यूपी में कोरोना के अब तक 6,25,923 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 8,850 लोगों की मौत हो चुकी है.
Posted by; Pritish Sahay