Coronavirus In UP: यूपी के प्राइवेट लैब और अस्पतालों में अब कोरोना का RT-PCR टेस्ट कराना हुआ सस्ता, जानें कितने हुए रेट…
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देख यूपी सरकार ने कोविड टेस्ट को लेकर काफी गंभीर है. यूपी सरकार ने कोरोना वायरस का RTPCR टेस्ट केवल सात सौ रुपये में हो सकेगा. जिसके बाद अब गुजरात, दिल्ली व राजस्थान से भी कम पैसे देकर कोरोना टेस्ट कराया जा सकेगा.
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देख यूपी सरकार ने कोविड टेस्ट को लेकर काफी गंभीर है. यूपी सरकार ने कोरोना वायरस का RTPCR टेस्ट केवल सात सौ रुपये में हो सकेगा. जिसके बाद अब गुजरात, दिल्ली व राजस्थान से भी कम पैसे देकर कोरोना टेस्ट कराया जा सकेगा.
यूपी के प्राइवेट लैब में अब कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराने के लिए 700 और 900 रूपए खर्च होंगे. यदि कोई व्यक्ति किसी निजी लैब में जाकर या किसी निजी क्लिनिक/अस्पताल में जाकर सैंपल जमा कराते हैं तो उन्हें इसके लिए सात सौ रूपए देने होंगे. वहीं अगर निजी लैब के कर्मी किसी के घर से जाकर सैंपल जमा करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 200 रूपए यानि कुल 900 रूपए खर्च करने होंगे. बता दें कि प्रदेश में अभी तक प्राइवेट लैब में कोरोना की RTPCR जांच के लिए 1600 रूपए देने होते थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि निजी लैब में अब RTPCR टेस्ट में 900 रूपए की कमी कर दी गई है. जांच में खर्च होने वाले पैसे में 56 प्रतिशत की कमी होने से आम लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि पहले भी जांच के कीमत में कमी की गई थी. इसे अब और सस्ता करके सरकार ने प्रदेश के आम लोगों को राहत दी है.
Also Read: यूपी के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, बालू लदे ट्रक के कार पर पलटने से ड्राइवर सहित 7 लोगों की मौत
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामले की गंभीरता देख गुजरात और दिल्ली की सरकार ने भी अपने प्रदेश में कोरोना के RTPCR टेस्ट की कीमत को घटाया है. गुजरात में जहां 1200 रुपये के बजाय अब इसके लिए 800 रुपये तय की गई है वहीं दिल्ली में अब 2400 के बजाय 800 रूपए में यह जांच कराया जा सकेगा.
Posted by: Thakur Shaktilochan