COVID-19 UP : अलीगढ़ JLNMCH के जूनियर डाॅक्टर अस्पताल की सुविधाओं से नाराज, काम ठप्प करने की दी चेतावनी

अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के जूनियर डाक्टरों ने काम ठप्प करने की चेतावनी दी है.दरअसल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के जूनियर डाक्टरों की यह मांग है कि कोविड-19 पृथक वार्ड में उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और अगर अस्पताल प्रशासन उनकी यह मांग नहीं मानते हैं तो वे मंगलवार से काम ठप्प कर भूख हड़ताल करेंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 4, 2020 5:11 PM

अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के जूनियर डाॅक्टरों ने काम ठप्प करने की चेतावनी दी है. दरअसल, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के जूनियर डाक्टरों की यह मांग है कि कोविड-19 पृथक वार्ड में उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और अगर अस्पताल प्रशासन उनकी यह मांग नहीं मानते हैं तो वे मंगलवार से काम ठप्प कर भूख हड़ताल करेंगे.

यहां मेडिकल कालेज अस्पताल में करीब 600 जूनियर डाॅक्टर हैं जो कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों की जांच और इलाज में महत्तवपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि पिछले दस दिनों में तीन जूनियर डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. वहीं रेजीडेंट डाॅक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. हमजा ने कहा कि जूनियर डाॅक्टरों पर काम का बहुत दबाव है और काम करने के लिये अच्छी सुविधायें यहां उपलब्ध नहीं हैं. इसलिये जूनियर डाॅक्टर चाहते हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर से इस मामले में हस्तक्षेप करें.

बता दें कि उत्तर प्रदेश मे अभी तक कोरोना पॉजिटिव के कुल 2722 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से रविवार तक 754 लोग ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं. प्रदेश में आज नोएडा में पहली मौत के साथ ही यूपी में कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या अब 44 हो गई है.

Next Article

Exit mobile version