Coronavirus in UP : सीएम योगी का निर्देश, सुरक्षाबलों में संक्रमण रोकने के लिए बरतें विशेष सतर्कता
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा बलों में संक्रमण रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा बलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी तमाम उपकरणों की व्यवस्था हो. उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बाहर से ट्रेनों में आ रहे प्रवासियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने 4 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन -3 में संचालित किए जाने वाले उधोग-धंधों के लिए कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया और कहा कि आज ही औद्योगिक गतिविधियों के संचालन संबंधित परामर्श जारी हो जाए.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा बलों में संक्रमण रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ रविवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा बलों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी तमाम उपकरणों की व्यवस्था हो. उन्होंने पुलिस महानिदेशक को बाहर से ट्रेनों में आ रहे प्रवासियों के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने 4 मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन -3 में संचालित किए जाने वाले उधोग-धंधों के लिए कार्ययोजना बनाने का भी निर्देश दिया और कहा कि आज ही औद्योगिक गतिविधियों के संचालन संबंधित परामर्श जारी हो जाए.
Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath holds COVID19 review meeting with chairpersons of 11 committees pic.twitter.com/lovm5lnsRe
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 2, 2020
अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त को श्रम सुधार पर कार्ययोजना बनाने का निर्देश देते हुए यूपी सीएम ने कहा कि लाभार्थियों के बैंक खाते में भरण-पोषण भत्ते की धनराशि यथाशीघ्र पहुंचाई जाए.उन्होने कहा कि महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को गांवों के सामुदायिक रसोइयों में काम पर लगाया जाए. साथ ही उन्होंने सामुदायिक रसोई वगैरह का निरीक्षण करने का निर्देश देते हुए कहा कि क्वारंटिन सेंटर में खान-पान में कोई लापरवाही नहीं हो इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
सीएम योगी ने जनधन खाता धारकों से रुपे कार्ड के इस्तेमाल करने की अपील करते हुए कहा कि वे रुपे कार्ड का प्रयोग धन निकासी में करें. इससे बैंकों में भीड़ नहीं लगेगी और ये सोशल डिस्टेंसिंग में सहायक होगी जो कोरोना संक्रमण से लड़ने में सहायक होगा. सीएम ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों के प्रशिक्षण के साथ ही डिग्री व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भी प्रशिक्षित कराने का निर्देश इस दौरान दिया. वहीं पीपीई किट, एन-95 मास्क ,सेनेटाइजर आदि की आपूर्ति में कोई कमी नही होने देने का निर्देश आज मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया.