Coronavirus In UP : यूपी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक हुए कोरोना संक्रमित, अपने संपर्क में आने वालों को जांच कराने की दी सलाह
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपना पांव पसारता ही जा रहा है. सरकार के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी अब कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बुधवार को आई उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपना पांव पसारता ही जा रहा है. सरकार के क़ानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी अब कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बुधवार को आई उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
ट्वीट कर खुद दी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी
यूपी सरकार के क़ानून मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
Also Read: सेक्रेटरी दिशा की मौत पर प्रेस कांफ्रेंस कर राज खोलने वाले थे सुशांत, अंकिता और रिया को लेकर भी सुशांत के करीबी दोस्त ने किया यह दावा…
अपने संपर्क में आए लोगों को भी आगाह किया
उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी आगाह किया है और जांच कराने का अनुरोध करते हुए उन्होंने लिखा कि विगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जांच कराने का कष्ट करें.
कोरोना के प्रारंभिक लक्षण लगने पर डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19की जाँच में मेरी रिपोर्ट positiveआयी है।अतःविगत दिनों मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध है कि कृपया सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19की गाइडलाइंस के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर जाँच कराने का कष्ट करें
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 5, 2020
यूपी में कोरोना से कुल 1817 लोगों की अबतक मौत
बता दें कि यूपी सरकार द्वारा मंगलवार को जो आंकडे जारी किए गए उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश में अभी कोरोना के कुल 41222 मामले सक्रिय है. वहीं अब तक कुल 57271 मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं.जबकि प्रदेश में कोरोना से कुल 1817 लोगों की मौत हो चुकी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya