Coronavirus in UP, लखनऊ : देश भर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी ( krishna janmashtami 2020) का उत्सव मनाने की तैयारी हो रही है. कोरोना संकट के बीच इस बार लोग अपने घरों में भी ये त्योहार मना रहे हैं. जन्माष्टमी के ठीक पहले उत्तर प्रदेश के वृंदावन में इस्कॉन मंदिर में 22 कोरोना संक्रमित मिलने से खलबली मच गई है. बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद मंदिर परिसर को सील कर दिया है.
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में 22 कोरोना मरीज मिलने के बाद मंदिर परिसर को सील कर दिया गया है. मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि मंदिर परिसर में लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दिया है और पूरे परिसर को फिलहाल सील कर दिया गया है. बता दें कि दो दिन पहले यहां दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने आवासीय परिसर में रह रहे 165 लोगों के नमूने लिए थे. इनमें 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 51 और लोगों की मौत हो गयी. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,197 नये मामले सामने आये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 51 और लोगों की मौत हो गयी. इस प्रकार प्रदेश में इस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,120 हो गयी है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए और कहा कि इन अस्पतालों में जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों की तैनाती की जाये. उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में कोविड-19 के दृष्टिगत एल-2 व एल-3 कोविड अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ायी जानी चाहिए और आइसीयू बिस्तरों की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए.