Coronavirus in UP : राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 500 के पार, अब तक 17,135 संक्रमित
Coronavirus in UP उत्तर प्रदेश में 22 और मरीजों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा शनिवार को 529 पहुंच गया, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 541 नये मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामले बढ़कर 17, 135 हो गये.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 22 और मरीजों की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से जान गंवाने वालों का आंकड़ा शनिवार को 529 पहुंच गया, जबकि बीते 24 घंटे के दौरान 541 नये मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इस संक्रमण के मामले बढ़कर 17, 135 हो गये. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि फिलहाल उपचाराधीन मरीज 6237 हैं जबकि 10, 369 मरीज पूर्णतया स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 22 और लोगों की मौत होने के साथ ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 529 हो गया है जबकि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 17, 135 हैं.
डायल 112 के पांच कर्मी कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश पुलिस की आकस्मिक सेवाओं पर भी कोरोना वायरस का बड़ा असर हो गया है. सूबे में कई आकस्मिक सेवाओं का एक नंबर 112 से निदान करने वाली सेवा प्रदाता के पांच कर्मियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने से 48 घंटे तक यहां का काम बाधित रहेगा. डॉयल 112 के एडीजी असीम अरुण ने बताया कि 48 घंटा तक यूपी डायल 112 मुख्यालय कीसेवाएं प्रभावित रहेंगी. अस्थायी तौर पर 48 घंटे के लिए 112 की सेवाएं प्रभावित होंगी. शनिवार को डायल 112 पुलिस आपातकालीन सेवा के पांच कर्मी पॉजिटिव मिलने के बाद से यह निर्णय लिया गया है. यहां पर एक कर्मी के पॉजिटिव पाये जाने के बाद 30 लोगों का टेस्ट हुआ था. जिनमें से पांच और पॉजिटिव मिले.
भीड़ एकत्र न हो, लगातार पेट्रोलिंग करे पुलिस : योगी
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण इस समय सीएम योगी आदित्यनाथ का मुख्य लक्ष्य है. तमाम अंकुश के बाद भी प्रसार पर नियंत्रण अपेक्षा के अनुरूप न होने पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-11 के साथ लगातार समीक्षा कर नयी योजना बनाते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 के साथ समीक्षा बैठक में अनलॉक व्यवस्था पर कहा कि सर्विलांस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए निगरानी समितियों की संख्या में वृद्धि की जाये. एक लाख की संख्या में निगरानी समितियां स्थापित करने से सर्विलांस व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सकता है. कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में यह एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि अनलॉक के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाये. किसी भी जगह पर भीड़ एकत्र न हो, इसके लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करे.