19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला- सार्वजनिक समारोह में शामिल हो सकेंगे 100 लोग

यूपी सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए शादी विवाह और दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या तय कर दी है. अब इन कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. इससे ज्यादा लोगों की उपस्थिति होने पर सरकार कार्रवाई करेगी. इतना ही नहीं तय संख्या में शामिल लोगों को भी नियमों का पालन करना होगा. coronavirus in uttar pradesh UP government's big decision regarding Corona's increasing influence 100 people will be able to attend public function

यूपी सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए शादी विवाह और दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या तय कर दी है. अब इन कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. इससे ज्यादा लोगों की उपस्थिति होने पर सरकार कार्रवाई करेगी. इतना ही नहीं तय संख्या में शामिल लोगों को भी नियमों का पालन करना होगा.

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर सभी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम में किसी भी बंद हॉल या कमरे में उसकी क्षमता के 50 फीसद लोगों की उपस्थिति और अधिकतम 100 व्यक्तियों के शामिल होने का आदेश दिया है.

Also Read: हिमाचल में नाइट कर्फ्यू, मध्यप्रेदश ने भी लिया सख्त फैसला पढ़ें कोरोना पर राज्य के अहम फैसले

कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग, सैनिटाइजर और हैंडवॉश की पूरी व्यस्था रखनी होगी तभी वह कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे. खुले मैदान में या आउटडोर में उस जगह की क्षमता का 40 फीसद लोग उपस्थित रह सकेंगे यहां भी अधिकतम संख्या 100 ही होगी.

कोरोना संक्रमण से नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश सरकारी की खूब तारीफ हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी यूपी सरकारी की तारीफ की थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई मौकों पर यूपी सरकार की तारीफ कर चुके हैं. कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पहले से ही यह कयास लगाये जा रहे थे कि यूपी सरकार इस पर बड़ा फैसला लेगी.

Also Read:
लव जिहाद को लेकर नुसरत जहां ने साधा भाजपा पर निशाना कहा, धर्म को राजनीतिक का औजार ना बनायें

राज्य में त्योहार के मौसम को देखते हुए लोग सरकार के इस आदेश को लेकर अब इसी आधार पर तैयारियां कर रहे हैं. 25 नवंबर से 11 दिसंबर तक शादियों का वक्त है एक अनुमान बताता है कि करीब 35 हजार शादियां 17 दिनों में होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें