COVID-19 : नोएडा से इलाज कराकर लौटे संक्रमित बुजुर्ग ने की लापरवाही और परिवार के 10 सदस्य पड़ गए कोरोना की चपेट में
यूपी के हाथरस जिला में सोमवार को आए 10 नए मामले चर्चे में हैं.दरअसल इसमें खास बात यह है कि ये दस मामले एक ही परिवार के हैं. यह परिवार हाथरस के घण्टाघर सीकनापन गली के रहने वाला है.इस परिवार के एक बुजुर्ग नोएडा से अपना इलाज कराकर लौटे थे, जिसके बाद उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.उसके बाद प्रशासन ने पूरे परिवार को क्वारेंटिन कर दिया था. उनमें ही अब 10 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.जिसके बाद जिले में हडकंप है.
यूपी के हाथरस (Hathras ) जिला में सोमवार को आए 10 नए मामले चर्चे में हैं.दरअसल इसमें खास बात यह है कि ये दस मामले एक ही परिवार के हैं. यह परिवार हाथरस के घण्टाघर सीकनापन गली के रहने वाला है.इस परिवार के एक बुजुर्ग नोएडा से अपना इलाज कराकर लौटे थे, जिसके बाद उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट (COVID-19) पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद प्रशासन ने पूरे परिवार को क्वारेंटिन कर दिया था. उनमें ही अब 10 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है.जिसके बाद जिले में हडकंप है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले इस परिवार के लोग कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को इलाज के लिए हाथरस से नोएडा लेकर गए थे जहां एक अस्पताल में उनका कीमोथेरेपी हुआ था. हाथरस लौटने पर जब उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तो 2 दिनों के बाद आइ जांच रिपोर्ट में उन्हे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें अलीगढ़ के हॉस्पिटल में रेफर कर दिया और उनके परिवार के 27 लोगों को क्वारेंटिन कर दिया था. इन सभी लोगों का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था. अब सोमवार को आए जांच रिपोर्ट में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. फिलहाल सभी 10 लोगों को मुरसान के एल 1 हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. बांकी के 15 लोग जांच में निगेटिव पाए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर ने समाचार एजेंसी “भाषा” को बताया कि संक्रमित बुजुर्ग द्वारा क्वारेंटिन के दौरान लापरवाही बरती गयी है. परिवार के लोगों से उनके संपर्क में आये लोगों की जानकारी ली जा रही है.