26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन : UP के 11 लाख श्रमिकों के खाते में योगी सरकार ने भेजे 1-1 हजार रुपए

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले कामगरों को कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

लखनऊ : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले कामगरों को कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े इसके लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. योगी सरकार ने लॉकडाउन के कारण जिन श्रमिकों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है उनके मदद के लिये आगे आयी है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन के कारण जिन श्रमिकों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हुई है ऐसे 11 लाख श्रमिकों के खाते में 1 हजार रूपये डाले गये हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार आने वाले दिनों में ऐसे 20 लाख श्रमिकों की मदद करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन से लोगों का कार्य प्रभावित है इसलिए जितने भी ठेला, खुमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ई-रिक्शा, पल्लेदार, कुली और अन्य सेवाएं देने वाले लोग हैं उनके बारे में हमने सर्वे कराकर प्रशासन को आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को 39 नए संक्रमित लोग पाए गए हैं. इन्हें मिलाकर यूपी में अब तक कुल 425 संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं. अब सर्वाधिक 84 कोरोना पॉजिटिव आगरा में हैं. उधर 459 संदिग्ध लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. अब तक कोरोना वायरस 41 जिलों में अपने पांव पसार चुका है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों व क्षेत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिये हैं. गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार ‘‘उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आये हैं. इन सभी जिलों में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जायेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें