Coronavirus Pandemic: भारत में 64 दिन में एक लाख हुए थे संक्रमित, अब 8 दिन में एक लाख नये पॉजिटिव मिले
नयी दिल्ली : देश में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 15,413 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार लाख से अधिक हो गयी है. वहीं एक दिन में 306 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13,254 पर पहुंच गयी है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये हैं. भारत में आठ दिन पहले संक्रमितों की संख्या तीन लाख थी, जो अब बढ़कर 4,10,461 हो गयी है.
नयी दिल्ली : देश में रविवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 15,413 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या चार लाख से अधिक हो गयी है. वहीं एक दिन में 306 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 13,254 पर पहुंच गयी है. ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये हैं. भारत में आठ दिन पहले संक्रमितों की संख्या तीन लाख थी, जो अब बढ़कर 4,10,461 हो गयी है.
देश में संक्रमण के मामले 100 से एक लाख तक पहुंचने में 64 दिन लगे थे. अगले 15 दिन में इनकी संख्या दो लाख हो गयी थी. उसके अगले दस दिन में कुल मामलों की तादाद तीन लाख के पार हो गयी थी. भारत में पिछले चार दिन से हर दिन सामने आने वाले नये मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.
रविवार को सुबह आठ बजे तक के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 2,27,755 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,69,451 लोगों का उपचार चल रहा है. एक मरीज विदेश चला गया है. ठीक हो चुके लोगों की तादाद अब भी इलाज करा रहे लोगों की संख्या से 58,305 अधिक है. बीते 24 घंटे के दौरान कुल 13,925 लोग ठीक हुए हैं. कुल मिलाकर करीब 55.48 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
भारत में लगातार 10 दिन से संक्रमण के रोजाना 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,19,926 मामले बढ़े हैं. संक्रमण के मामले जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़े हैं उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
कोविड-19 के कारण रविवार सुबह तक 306 और लोगों की मौत हुई है, इनमें से महाराष्ट्र में 91, दिल्ली में 77, तमिलनाडु में 38, गुजरात में 20, उत्तर प्रदेश में 19, पश्चिम बंगाल में 11, कर्नाटक में आठ, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में छह-छह, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में पांच-पांच, राजस्थान में चार, बिहार में दो और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत वैश्विक महामारी कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार मृतकों की संख्या के मामले में भारत आठवें स्थान पर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उसका ध्यान प्रयोगशालाओं और जांच की संख्या बढ़ाने पर है. सरकारी प्रयोगशालाओं की तादाद बढ़ाकर 722 और निजी प्रयोगशालाओं की तादाद 259 कर दी गयी है. अब 981 प्रयोगशालाएं काम कर रही हैं.
नमूनों की जांच में भी प्रतिदिन वृद्धि हो रही है. बीते 24 घंटे के दौरान 1,90,730 नमूनों की जांच की गयी है. अब तक कुल 68,07,226 नमूनों की जांच की जा चुकी है. कोविड-19 के कारण देश में अब तक 13,254 लोगों की मौत हुई है जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 5,984, दिल्ली में 2,112, गुजरात में 1,638, तमिलनाडु में 704, पश्चिम बंगाल में 540, मध्य प्रदेश में 501, उत्तर प्रदेश में 507 राजस्थान में 337 तथा तेलंगाना में 203 संक्रमितों की मौत हुई.
कोविड-19 के कारण हरियाणा में 149 लोगों की मौत हुई, कर्नाटक में 132 लोगों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश में 101 की मौत, पंजाब में 98 की मौत, जम्मू-कश्मीर में 81 की मौत, बिहार में 52 की मौत, उत्तराखंड में 27 की मौत, केरल में 21 की तथा ओडिशा में 12 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 11 लोगों की मौत, असम में नौ लोगों की, हिमाचल प्रदेश में आठ, पुडुचेरी में सात, चंडीगढ़ में छह तथा मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
किस राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 1,28,205 मामले महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 56,845 मामले, दिल्ली में 56,746 मामले, गुजरात में 26,680 मामले, उत्तर प्रदेश में 16,594 मामले, राजस्थान में 14,536 मामले तथा पश्चिम बंगाल में 13,531 मामले हैं.
संक्रमण के 11,724 मामले मध्य प्रदेश में, 10,223 मामले हरियाणा में, 8,697 मामले कर्नाटक में, 8,452 मामले आंध्र प्रदेश में तथा 7,533 मामले बिहार में हैं. कोविड-19 के 7,072 मामले तेलंगाना में, 5,834 मामले जम्मू-कश्मीर में, 4,904 मामले असम में तथा 4,856 मामले ओडिशा में हैं. 3,952 मामले पंजाब में तथा 3,039 मामले केरल में हैं.
उत्तराखंड में 2,301 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, 2,041 लोग छत्तीसगढ़ में, संक्रमण के 1,965 मामले झारखंड में, 1,186 मामले त्रिपुरा में, 754 मामले गोवा में, 836 मामले लद्दाख में, 777 मामले मणिपुर में तथा 656 मामले हिमाचल प्रदेश में हैं. चंडीगढ़ में कोविड-19 के 404 मामले, पुडुचेरी में 286 मामले, नगालैंड में 201 मामले, मिजोरम में 140 मामले, अरुणाचल प्रदेश में 135 मामले तथा सिक्किम में 70 मामले हैं.
दादरा नागर हवेली तथा दमन दीव में कोविड-19 के 68 मामले हैं। अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 47 मामले और मेघालय में 44 मामले हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है.’
Posted by: Amlesh Nandan Sinha.