Agra: आगरा आए दो पर्यटक मिले कोरोना पॉजिटिव, रिपोर्ट आने से पहले चले गए जयपुर, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

आगरा में ताजमहल देखने आए दो अमेरिकी पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ विभाग ने 10 जनवरी को दोनों पर्यटकों के नमूने लिए थे, जिनकी रिपोर्ट 12 जनवरी को आई. उस रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2023 7:47 AM

Agra News: आगरा में ताजमहल देखने आए दो अमेरिकी पर्यटकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्वास्थ विभाग ने 10 जनवरी को दोनों पर्यटकों के नमूने लिए थे, जिनकी रिपोर्ट 12 जनवरी को आई. उस रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है, लेकिन इससे पहले ही पर्यटक जयपुर जा चुके थे. स्वास्थ विभाग ने जयपुर के स्वास्थ विभाग को भी इस बारे में जानकारी दे दी है.

ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित एक होटल में रुके थे पर्यटक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमेरिकी पर्यटकों का 15 सदस्यीय दल वाराणसी से 9 जनवरी को आगरा घूमने आया था और ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित एक होटल में यह दल रुका हुआ था. विगत 10 जनवरी को जब यह सभी पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे तो पूर्वी गेट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई हेल्प डेस्क पर इन पर्यटकों के नमूने लिए गए और उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया.

रिपोर्ट आने से पहले जयपुर निकल चुके थे पर्यटक

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, 10 जनवरी को दोनों अमेरिकी पर्यटकों के लिए गए नमूने की रिपोर्ट 12 जनवरी को आई, जिसमें 62 वर्ष के एक वृद्ध और 23 वर्ष के युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि सैंपल लेने से पहले पर्यटकों की जानकारी दर्ज की जाती है, जिससे उनका नंबर आदि प्राप्त हो सके. जब स्वास्थ्य विभाग ने उनके मोबाइल पर संपर्क किया तो पता चला कि अमेरिकी दल 10 जनवरी को ताजमहल का दीदार करने के बाद शाम को जयपुर के लिए निकल गया था.

जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेज नमूने

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, दोनों अमेरिकी पर्यटकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग जयपुर को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. साथ ही दोनों पर्यटकों के नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं.

अब तक आगरा के दो निवासियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें एक चीन से लौटा था और दूसरा अमेरिका से लौटा था. इन दोनों व्यक्तियों के नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए पहले ही भेज दिए गए हैं. वही अर्जेंटीना से आगरा आए एक विदेशी पर्यटक में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी, लेकिन पर्यटक द्वारा डिटेल फॉर्म में गलत जानकारी भरने की वजह से उससे संपर्क नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version