गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत का कारण बने कफ सिरप को लेकर यूपी में अलर्ट

Gambia को भेजे जाने वाले Cough Syrup मेडेन फार्मास्युटिकल्स हरियाणा में बने हैं. चारों कफ सिरप (Cough Syrup) सिर्फ निर्यात के लिए हैं. यूपी में इनकी बिक्री नहीं की जाती है. एहतियात के तौर पर सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को सिरप की बिक्री की जांच के निर्देश दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 9:22 AM

Lucknow: अफ्रीकी देश गाम्बिया (Gambia) में 66 बच्चों की मौत का कारण बने कफ सिरप (Cough Syrup) को लेकर यूपी में अलर्ट घोषित किया है. एफएसडीए (FSDA) ने सभी ड्रग इंस्पेक्टर को इसकी बिक्री पर ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं. हालांकि हरियाणा की मेडेन फार्मास्युटिकल्स से बने चारों कफ सिरप का सिर्फ निर्यात होता था. यूपी में इनकी बिक्री नहीं होती है.

यूपी में नहीं होती बिक्री

Cough Syrup प्रोमेथाजिन ओरल सॉल्यूशन, कोफेक्समालिन बेबी सिरप, मकॉफ बेबी कफ सिरफ, मैग्रीप एन कोल्ड सिरप हरियाणा की मेडेन फार्मास्युटिकल्स बनाती है. गाम्बिया (Gambia) में इन सिरप के पीने से बच्चों की मौत की सूचना है. इसके बाद डब्लूएचओ (WHO) ने इन सिरप को असुरक्षित घोषित कर दिया है. इसी के बाद एफएसडीए (FSDA) ने भी यूपी में इन सिरप की बिक्री का पता लगाने के निर्देश दिये हैं.

सिरप बिकते मिले तो होगी कड़ी कार्रवाई

एफएसडीए के उप आयुक्त एके जैन के अनुसार मेडेन फार्मास्युटिकल्स से बने चारों कफ सिरप (Cough Syrup) सिर्फ निर्यात के लिए हैं. यूपी में इनकी बिक्री नहीं की जाती है. इसके बावजूद एहतियात के तौर पर सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को सिरप की बिक्री की जांच के निर्देश दिए गए हैं. जहां भी ये सिरप मिलेंगे, उन्हें जब्त कर नमूनों की जांच कराई जाएगी. इसके अलावा प्रदेश में बिक्री की अनुमति न होने के बावजूद यह सिरप मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कफ सिरप क्यों है असुरक्षित

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने कफ सिरप (Cough Syrup) के 23 नमूनों की जांच करायी थी. इन चारों सिरप में डायथाईलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा मानक से ज्यादा मिली है. यह मीठा पदार्थ है. इसमें न तो खुशबू होती है और न ही रंग. मीठा होने के कारण बच्चे इसे आसानी से पी लेते हैं. इनकी मात्रा मानक के अनुसार न होने से पेट दर्द, पेशाब न होने, किडनी की समस्या, मानसिक स्थिति गड़बड़ जैसी समस्याएं होती हैं.

Next Article

Exit mobile version