UP MLC Election 2022: गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद सदस्य पद के लिए मतगणना कल, प्रशासन ने पूरी की तैयारी

गोरखपुर महाराजगंज प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव की मतगणना कल यानी 12 अप्रैल को होनी है, मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा, मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2022 9:49 AM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर महाराजगंज प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए चुनाव की मतगणना कल यानी 12 अप्रैल को होनी है, मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगा, मतगणना को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है, 6 टेबल पर 22 कर्मचारियों द्वारा मतगणना की जाएगी.

गोरखपुर में 5365 मतों की कुल गिनती 22 कर्मचारियों द्वारा 6 टेबल पर होनी है, जिसका परिणाम शाम 3 बजे तक आने की उम्मीद है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी, जिसके लिए पहले से ही प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर ली है.

बीजेपी और सपा के बीच आमने-सामने की टक्कर

9 अप्रैल को गोरखपुर- महाराजगंज प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य पद के लिए मतगणना हुई थी. यह मतगणना सुबह 8: बजे से शाम 4 बजे तक हुई थी. जिसके बाद मत पेटियों को कचहरी क्लब में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया था. यहां से विधान परिषद सदस्य पद के लिए भाजपा से सीपी चंद और सपा से रजनीश यादव की आमने सामने की लड़ाई है.

गोरखपुर-महाराजगंज में कुल मतदान 97.87%

गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि, मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 12 तारीख को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. 9 अप्रैल को गोरखपुर में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कुल 98.09% मतदान हुए थे. इसके अलावा गोरखपुर-महाराजगंज विधान परिषद सदस्य के कुल मतदान की बात करें तो यहां 97.87% मतदान हुआ था. जिसमें गोरखपुर में 98.09% और महाराजगंज में 97. 53 प्रतिशत मतदान हुआ था.

5365 मतदाताओं ने किया मतदान

गोरखपुर महाराजगंज में कुल 5482 मतदाता है, जिसमें 3065 पुरुष मतदाता हैं और 2417 महिला मतदाता हैं. 9 अप्रैल को 5365 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जिसमें 2997 पुरुष और 2368 महिलाएं शामिल हैं

Exit mobile version