16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election 2023: यूपी MLC चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी

गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव की मतगणना गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन में सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गई है. मतगणना के लिए 14 टेबल बनाए गए हैं मतगणना में 4 शिफ्ट में 560 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

UP MLC Election 2023: गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 17 जिलों से मतदान के बाद मत पेटियों को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन में बने स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया था .आज मतगणना के दिन मत पेटियों को खोला जा रहा है और वैलेट पेपर की गड्डी बना कर गिनती का कार्य किया जा रहा है. मतगणना स्थल पर पहुंचे भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने कहा कि यह केवल औपचारिक मतगणना है चुनाव तो हम जीत चुके हैं केवल प्रमाण पत्र मिलना बाकी है.

वही जब उनसे कम मतदान पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मतदान वाला बूथ दूर-दूर तक बनाए गया था जिसके वजह से मतदान का प्रतिशत कम रहा . वहीं समाजवादी पार्टी से जिलाध्यक्ष पहलाद यादव ने कहा कि सुबह 8:00 बजे से पेपर की गड्डी बनाई जा रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें