Loading election data...

UP: रायबरेली के पहाड़पुर में जहरीली शराब से 6 की मौत, दो दर्जन एडमिट, लोग शराब दुकान हटवाने पर अड़े

देशी शराब की घूंट लगाने के बाद 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2022 11:56 AM

Raebareily News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में मंगलवार की रात एक दु:खद घटना घटी है. जन्मदिन की पार्टी में देशी शराब पीना महंगा पड़ गया है. शराब की घूंट लगाने के बाद 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जिला प्रशासन ने शरा की दुकान को सील कर दिया है.

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक, रायबरेली में देशी शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. रायबरेली के महाराजगंज थाने के पहाड़पुर इलाके के एक परिवार बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इसमें देशी शराब पीने की भी व्यवस्था की गई थी. बच्चे के पिता रामधनी ने सबको देशी शराब परोसी. मगर कोई नहीं जानता था कि वह शराब जहरीली होगी. इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर अजय कुमार, आबकारी सिपाही धीरेंद्र श्रीवास्तव और जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य निलंबित कर दिए गए हैं.

मृतकों के नाम

इस बारे में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि रात में ही शराब पीने वालों की तबीयत बिगड़ने लगी थी. अंत में उनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में गांव मजरे पहाड़पुर के निवासी वंशीलाल (60), पहाड़पुर की रहने वाली सुखरानी (65), सरोज यादव (40) और राम सुमेर (48) हैं.

शराब व्यापारी और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

डीजीपी मुकुल गोयल ने इस संबंध में कहा कि यह बहुत ही दु:खद घटना है. इस सप्लाई का पूरा पता करने के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आईजी लक्ष्मी सिंह इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही हैं. सभी डेडबॉडीज को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शराब व्यापारी और सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थुलवासा के नाम पर पंजीकृत दुकान को पुलिस ने सील कर दिया है. साथ ही, जिस कंपनी की बॉटल से जहरीली शराब बरामद हुई थी. उसके सैम्पल्स को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

पहाड़पुर इलाका छावनी में तब्दील

रायबरेली का पहाड़पुर इलाका बुधवार को लोगों की चीत्कार से गूंज रहा है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है. शराब व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. स्थानीय लोग शराब का ठेका हटाने की मांग कर रहे हैं. उनकी मंशा है कि इस मसले पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर जहरीली शराब आई कहां से? पुलिस शराब व्यापारी से इस बारे में पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version