Aligarh News: कुत्ते के साथ हैवानियत, दंपति ने पहले पीटा, फिर बोरे में बंदकर कूड़े में फेंका, मुकदमा दर्ज
Aligarh News: अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस अंतर्गत दोदपुर से पशु क्रूरता से जुड़ा एक मामला सामने आया. पति-पत्नी ने एक आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीटा और एक बोरे में बंद करके कूड़े के ढेर पर फेंक दिया. मामला संज्ञान में आते पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Aligarh News: पशु क्रूरता से जुड़ा एक मामला अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस अंतर्गत दोदपुर से सामने आया. पति-पत्नी ने एक आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीटा और एक बोरे में बंद करके कूड़े के ढेर पर फेंक दिया. मामला संज्ञान में आते पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कुत्ते को बेरहमी से पीटा, बोरे में बंद कर कूड़े में फेंका
अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत दोदपुर क्षेत्र में एक पति-पत्नी ने आवारा कुत्ते को पहले बहुत बेरहमी से पीटा, फिर उसे बोरे में बंद करके कूड़े के ढेर में फेंक दिया. जीव दया फाउंडेशन की सचिव आशा सिसोदिया ने बताया कि फाउंडेशन से जुड़ी एक महिला ने जब बोरे में बंद कुत्ते की सूचना दी, तो टीम वहां पहुंची और उसे बाहर निकाला गया और उपचार शुरू कराया गया.
दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जीव दया फाउंडेशन ने डॉगी को पीटने के आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ पशु क्रूरता करने की तहरीर दी. थाना सिविल लाइंस प्रभारी प्रवेश राणा ने प्रभात खबर को बताया कि जीव दया फाउंडेशन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर दंपत्ति विक्रम और नीतू पर धारा 429 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर, जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि कुत्ते को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा