Samuhik Vivah Photos: गोरखपुर में शादी के बंधन में बंधे जोड़े, निकाह और विवाह एक साथ, देखें फोटो
Samuhik Vivah Photos: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 1192 जोड़ें विवाह के पवित्र बंधन में बंधे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी करीब एक घंटे तक मौजूद रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
Samuhik Vivah Photos: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 1192 जोड़ें विवाह के पवित्र बंधन में बंधे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी करीब एक घंटे तक मौजूद रहे और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया.
चंपा देवी पार्क में आयोजित जनपद स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीएम के अलावा सांसद रवि किशन और अन्य मंत्री मौजूद रहे.
सीएम ने कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों से बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश लगता है. 2017 में जब प्रदेश में डबल इंजन की भाजपा सरकार बनी तो इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गई.
योगी ने आगे कहा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत प्रति जोड़े की शादी हेतु पहले 31 हजार और फिर बढ़ाकर 51 हजार रुपये की धनराशि तय की गई.
प्रदेश में अब तक करीब दो लाख शादियां इस योजना के अंतर्गत संपन्न हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 1192 जोड़े विवाह बंधन में बंधे.
इनमें 31 जोड़ी मुस्लिम समाज से है प्रशासन ने यहां पर निकाह कराने के लिए 5 मौलवी एवं विवाह कराने के लिए 15 पंडित की व्यवस्था की थी. सामूहिक विवाह स्थल पर 250 से अधिक वेदी बनाई गई थी एक बेरी पर 4 लोगों का विवाह हुआ.
एक हजार रुपये की दर से वृद्धा, निराश्रित, दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा है. 15 करोड़ लोगों को कोरोना काल से मुफ्त राशन की सुविधा मिल रही है.