Loading election data...

Lucknow News: लेवाना अग्निकांड मामले में होटल के मालिक और मैनेजर को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत

Lucknow News: लखनऊ होटल लेवाना अग्निकांड के मालिक व मैनेजर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने होटल के मालिक रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और मैनेजर सागर श्रीवास्तव को जमानत दे दी है. तीनों को हजरतगंज में दर्ज हुई एफआईआर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.

By Shweta Pandey | December 3, 2022 4:31 PM

Lucknow News: लखनऊ होटल लेवाना अग्निकांड के मालिक व मैनेजर को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने होटल के मालिक रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और मैनेजर सागर श्रीवास्तव को जमानत दे दी है. तीनों को हजरतगंज में दर्ज हुई एफआईआर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित हजरतगंज के होटल लेवाना में भीषण आग लग गई थी. आग की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. इस अग्निकांड में कई लोग झुलस गए थे. और चार लोगों की मौत हो गयी थी. होटल की खिड़कियों के शीशे को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया था. इस दौरान होटल के संचालक राहुल और रोहित अग्रवाल को सुरक्षा में मिली खामियों के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था. मालूम हो की मरने वालों में दो पुरूष और दो महिलाएं शामिल थीं.

सीएम योगी ने गठित की थी जांच कमेटी

बता दें कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कुछ दिन पहले ही होटल लेवाना प्रशासन को नोटिस भी जारी किया था. इसके कुछ दिन बाद ही ये हादसा हो गया था. वहीं, हादसे के बाद निरीक्षण करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से यह वादा किया था कि वह मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी मीडिया से कहा था कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने अग्निकांड की जांच के लिए संयुक्त टीम का ऐलान किया था. इसमें मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर की संयुक्त टीम थीं

होटल के मालिक और मैनेजर को कोर्ट ने दी जमानत

28 नवंबर को लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके सिंह की कोर्ट ने जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा था. जिस पर आज फैसला दे दिया है. होटल के मालिक दोनों भाई रोहित अग्रवाल, राहुल अग्रवाल और मैनेजर सागर श्रीवास्तव को जमानत मिल गई है.

Next Article

Exit mobile version