16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow News: सस्पेंड आईपीएस अधिकारी पाटीदार को तकनीकी आधार पर हिरासत में देने से कोर्ट ने किया इनकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने भ्रष्टाचार मामले में कोर्ट और भारतीय पुलिस सेवा के निलंबित अधिकारी मणिलाल पाटीदार को तकनीकी आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में भेजने से इनकार कर दिया. लिंक ब्रो सिंह की बेंच में पिछले 14 नवंबर को राज्य सरकार द्वारा पैरवी कर दोबारा याचिका पर यह आदेश पारित किया गया.

Lucknow News: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच (Lucknow bench) ने भ्रष्टाचार मामले में कोर्ट और भारतीय पुलिस सेवा के निलंबित अधिकारी मणिलाल पाटीदार को तकनीकी आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में भेजने से इनकार कर दिया. लिंक ब्रो सिंह की बेंच में पिछले 14 नवंबर को राज्य सरकार द्वारा पैरवी कर दोबारा याचिका पर यह आदेश पारित किया गया.

हिरासत में देने से कोर्ट ने किया इनकार

कोर्ट ने कहा कि विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम) की अदालत ने पूछताछ के लिए पाटीदार को पुलिस हिरासत में नहीं देकर चूक की थी, मगर अब अभियुक्त को इस समय हिरासत में नहीं दिया जा सकता क्योंकि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 167 (दो) न्यायिक अभिरक्षा की 15 दिन की अवधि के बाद अभियुक्त को पुलिस हिरासत में देने पर रोक लगाती है और यह अवधि 13 नवंबर 2022 को बीत चुकी है.

29 अक्टूबर से है न्यायिक हिरासत में

राज्य सरकार ने पिछली नौ नवंबर को विशेष अदालत द्वारा पाटीदार को पूछताछ के लिए पुलिस की हिरासत में नहीं दिए जाने के फैसले को चुनौती देते हुए पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी. उच्च न्यायालय ने हालांकि राज्य सरकार को कानून के दायरे में रहते हुए कोई न्याय संगत अन्य विधिक कार्यवाही करने की अनुमति दी है. पाटीदार ने महोबा में एक व्यवसाई की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पिछली 15 अक्टूबर को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था. बाद में उसे 29 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में लिया गया था.

अदालत ने पुलिस की अर्जी को किया खारिज

पुलिस ने चार नवंबर को उसे रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दाखिल की थी. विशेष अदालत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ने इस पर सुनवाई के लिए नौ नवंबर की तारीख तय की थी. सुनवाई के दिन विशेष अदालत ने पुलिस की अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उसने यह नहीं बताया है कि वह पाटीदार को कितने दिनों के लिए रिमांड पर लेना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें