UP Corona Update: 24 घंटे में कोरोना के 844 नए पॉजिटिव मामले, एक्टिव केस घटकर 8683 हुए
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 80 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 844 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस दौरान 1647 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त हुए हैं.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. यूपी विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण, टेस्टिंग और ट्रेसिंग का कार्य लगातार जारी है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 80 हजार कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 844 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी दौरान 1647 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त हुए हैं. जोकि एक राहत भरी खबर है.
28 करोड़ 51 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन
प्रदेश में अब तक 28 करोड़ 51 हजार से अधिक कोविड टीके का सुरक्षा कवच नागरिकों को प्रदान किया जा चुका है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को टीका लग चुका है. 77% से अधिक वयस्क टीके की दोनों डोज ले चुके हैं. इसके अलावा 15-17 आयु वर्ग के लगभग 86℅ किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है, और 28 फरवरी तक के लक्ष्य के सापेक्ष पात्र 92% से अधिक लोगों को प्री-कॉशन डोज भी मिल चुकी है.
प्रदेश में 8683 एक्टिव केस
किशोर वर्ग को टीके की दूसरी डोज भी दी जा रही है. अब तक 18% किशोरों ने दूसरी डोज भी प्राप्त कर ली है. प्रदेश में कोविड तीसरी लहर नियंत्रण में है. औसतन 02 लाख से ढाई लाख टेस्ट हर दिन किए जा रहे हैं और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 17 जनवरी के 01 लाख से अधिक एक्टिव केस के सापेक्ष आज एक माह के बाद मात्र 8683 एक्टिव केस ही शेष हैं.
पॉजिटिव लोगों के परिजनों से संवाद के निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 की बैठक के दौरान निर्देश दिया कि, सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अंतराल पर संवाद किया जाए. होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि मुहैया कराई जाए. यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है. अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं.