COVID-19 : देवबंद से आए छात्र के परिवार में 21 सदस्य कोरोना पॉजिटिव, रेड जोन संतकबीर नगर में बने कई हॉटस्पॉट

यूपी के संत कबीरनगर में तीन मई की देर रात आयी जांच रिपोर्ट के बाद एक ही परिवार में देवबंद के छात्र समेत 21 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. कल आए रिपोर्ट में देवबंद से आए कोरोना संक्रमित छात्र की चाची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दरअसल, 23 अप्रैल को देवबंद से आये नगर पंचायत मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ले का एक 25 वर्षीय छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला था. इस मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 4, 2020 8:49 PM

यूपी के संत कबीरनगर में तीन मई की देर रात आयी जांच रिपोर्ट के बाद एक ही परिवार में देवबंद के छात्र समेत 21 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं. कल के जांच रिपोर्ट में देवबंद से आए कोरोना संक्रमित छात्र की चाची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. दरअसल, 23 अप्रैल को देवबंद से आये नगर पंचायत मगहर के शेरपुर रेहरवा मोहल्ले का एक 25 वर्षीय छात्र कोरोना पॉजिटिव निकला था और इस मोहल्ले को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था.

Also Read: Noida Corona News Update : UP के गौतमबुद्ध नगर में CISF कर्मी सहित 12 व्यक्ति कोरोना संक्रमित

परिवार के अन्य सदस्य भी निकले संक्रमित :

वहीं 25 अप्रैल को इस देवबंद के छात्र के परिवार में पिता, चाचा, बुआ समेत 18 सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले थे. तो 27 अप्रैल को आयी जांच रिपोर्ट में देवबंद के छात्र की भाभी भी कोरोना पॉजिटिव निकली थीं.अब हाल में आए 03 मई की जांच रिपोर्ट में इस छात्र की चाची भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. बता दें कि इस जिला को अब रेड जोन में डाल दिया गया है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गयी है.

71 वर्षीय जमाती सबसे पहले पाया गया था कोरोना पॉजिटिव :

जनपद में सबसे पहले 15 अप्रैल को दुधारा थाना क्षेत्र के चोरहा गांव के 71 वर्षीय जमाती कोरोना पॉजिटिव निकले थे.ये मरकज-दिल्ली से आये थे. जिसके कारण चोरहा गांव को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था. उसके बाद से देवबंद के छात्र व उसके परिजनों के लगातार पॉजिटिव पाए जाने से जिले की हालत गंभीर बनी हुई है. यहां कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्यां से स्थानीय पुलिस और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों की सांसें फूल रही हैं. दूसरी तरफ यहां के लोगों में भी कोरोना के प्रति भय बढ़ता जा रहा है.

वहीं जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ एके सिन्हा ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. और आम जनमानस से लॉकडाउन का पालन करते हुए सुरक्षा के उपायों पर अमल करने का अनुरोध किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version