COVID-19 Vaccination: 18 वर्ष से ऊपर वालों को आज से Free बूस्टर डोज, लखनऊ में यहां लगेगी वैक्सीन
COVID-19 Vaccination: कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए आज से देशभर में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगेगी. इस क्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की तीसरी डोज मुफ्त में लगेगी.
Lucknow News: यूपी समेत देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए आज से देशभर में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगेगी. इस क्रम में प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की तीसरी डोज मुफ्त में लगेगी. ऐसे में CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में COVID-19 के लिए बूस्टर डोज़ अभियान शुरू किया.
उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने 6 महिने पहले कोविड की दूसरी डोज ली है वह बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे. यह 75 दिन का विशेष अभियान है जिसमें 12.08 करोड़ लोग इसके लिए पात्र होंगे.’ इस मौके पर एक लाभार्थी ने बताया कि, ‘ये बहुत जरूरी था, हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के आभारी हैं कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ये पहल शुरू की. सभी को बूस्टर डोज लेनी चाहिए.’
आज से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा अभियान
बूस्टर डोज अभियान को सफल बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण के अस्पतालों में पर्याप्त वैक्सीन भेज दी गई है. 15 जुलाई यानी आज से लेकर 30 सितंबर तक चलेगा. अभी तक प्रिकॉश्नरी डोज सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुजुर्गों को लगाई जा रही थी. निजी अस्पताल में भुगतान पर तीसरी डोज लग रही थी.
लखनऊ में यहां लगेगी मुफ्त बूस्टर डोज
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू, लोकबंधु, बलरामपुर, लोहिया, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, महानगर भाऊराव देवरस, डफरिन, झलकारीबाई अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीनेशन का कार्य सभी आठ नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाएगा. नौ ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन अभियान आज सुबह 9 से शाम 4 बजे तक चलेगा.