UP में वैक्सीनेशन महाअभियान का चला जादू, एक दिन में 30 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन, टूटा रिकॉर्ड
यूपी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की मुहिम चलाता आ रहा हैं. ऐसे में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया था. जिसमें उत्तर प्रदेश ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है.
कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए यूपी सरकार हमेशा ही तत्पर दिखाई देती है. सरकार समय-समय पर अपने ही रिकॉर्ड तोड़ती है. जहां कोविड की एक दिन में सर्वाधिक टेस्टिंग के बाद अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक दिन में कोरोना के वैक्सीनेशन में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.
प्रदेश में इसी क्रम में शुक्रवार को वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया था. जिसका परिणाम या मिला कि यूपी में बीते 24 घंटे में 30 लाख 680 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन यानी 24 घंटे में उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक 30 लाख 680 टीके लगाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह देश में अब तक एक दिन में लगाई गई कोरोना की वैक्सीन की सबसे बड़ी संख्या है.
इस बात की जानकारी मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने दी. उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को प्रदेश में 30,00680 लोगों को कोरोना वैकसीन की डोज दी गई है. वहीं इस उपलब्धता को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा टीका जीत का.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में कल 30 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगी हैं. यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, @UPGovt के कुशल प्रबंधन, कोरोना वाॅरियर्स की प्रतिबद्धता तथा समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों के सेवाभाव का प्रतिफल है. आप लोग भी अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’
उत्तर प्रदेश में कल 30 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगी हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 28, 2021
यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, @UPGovt के कुशल प्रबंधन, कोरोना वाॅरियर्स की प्रतिबद्धता तथा समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों के सेवाभाव का प्रतिफल है।
आप लोग भी अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का'
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में ही तीन अगस्त को 29 लाख 52 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई थी. प्रदेश में अब तक कुल छह करोड़ 98 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई है. इनमें भी करीब एक करोड़ 25 लाख लोगों को दोनों डोज मिल गई है. योगी सरकार कोरोना को लेकर बेहद सजग है. यही नहीं तीसरी लहर को लेकर यूपी में प्रशासन की ओर से सभी तैयारिंयां पूर्ण कर ली गई है. इसके लिए हर जिले में सभी सरकारी अस्पतालों में बच्चों के लिए कम से कम सौ-सौ बेड तैयार हैं।
Also Read: राष्ट्रपति के UP दौरे का तीसरा दिन : आज गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला, जानें आज का शेड्यूलPosted By Ashish Lata