10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन तोड़ने पर पुलिसकर्मियों ने एसपी की लगायी क्लास, जानें क्या है पूरा मामला

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान पुलिस चौकसी की जांच करने निकले एसपी को रोकने और टोकनेवाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया.

सुल्तानपुर (उप्र) : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान पुलिस चौकसी की जांच करने निकले एसपी को रोकने और टोकनेवाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार सुल्तानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने सप्ताहांत पर घोषित लॉकडाउन के दौरान अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों की मुस्तैदी जांचने के लिए भेष बदल कर एक बैरियर लांघने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने से खुश हुए एसपी ने बदले में उन्हें मुस्तैद रहने का इनाम दिया.

पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बंदी के दौरान पुलिस की मुस्तैदी परखने के लिए उन्होंने अपना भेष बदलकर कोतवाली नगर क्षेत्र के डाकघर चौराहे पर लगे बैरियर को लांघने की कोशिश की. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने रोका, तो वह आगे निकलने लगे. उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़कर रोक लिया. इतने में उन्होंने अपने चेहरे से गमछा हटा दिया. अपने अधीक्षक को इस भेष में देखकर सभी पुलिसकर्मी दंग रह गये, तुरंत ही पुलिस अधीक्षक के पीआरओ, गनर भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में कामयाब सभी आठ पुलिस कर्मियों को तत्काल 2,100 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की.

इधर, साहेबाबाद से मिली सूचना के अनुसार साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान शनिवार को यूपी गेट पर पुलिस ने सख्ती नहीं दिखायी. बेरोकटोक लोग दिल्ली से आवाजाही करते देखे गये. भोपुरा सीमा पर पुलिस की सख्ती रही. यहां पर जरूरी सेवाओं से जुड़े व पासधारकों को दिल्ली से आवाजाही करने दी गयी. अन्य को वापस कर दिया गया. वहीं, आंतरिक सड़कों पर पुलिस ने जगह-जगह बैरियर लगाकर जांच की. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. लॉकडाउन के दौरान गाजियाबाद-दिल्ली की सीमाएं सील रही. जरूरी सेवा से जुड़े लोग व पासधारक ही दिल्ली से आवाजाही करते दिखे.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें