10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: आगरा में 165 केंद्रों पर लगेगी बूस्टर डोज, वैक्सीन लगवाने से पहले जान लें ये बातें

COVID-19 Vaccination: आगरा में भी निशुल्क कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगना शुरू हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि आज से से प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर डोज लगाई जाएगी.

Agra News: कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए आज से प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में बूस्टर डोज लगना शुरू हो गई है. इस क्रम में आज आगरा में भी निशुल्क कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगना शुरू हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, 15 जुलाई 2022 यानी आज से प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन बूस्टर डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए आगरा में 165 केंद्रों पर शिविर लगाए गए हैं.

वैक्सीनेशन के लिए साथ लाना होगा रजिस्टर्ड नंबर

श्रीवास्तव ने बताया कि जिन्हें कोवैक्सीन (Covaxin) लगी है, वह कोवैक्सीन व जिन लोगों को कोविशील्ड (Covishield) लगी है वह कोविशिल्ड की बूस्टर डोज लगवा सकते हैं. कोवैक्सीन सीमित और कोवीशील्ड सभी केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी. बूस्टर डोज के लिए जिस नंबर से लोगों ने पंजीकरण कराया है, उस नंबर को साथ ले जाना आवश्यक है.

आगरा के इन केंद्रों पर लगेगी बूस्टर डोज

जिले के टीकाकरण प्रभारी डॉ संदीप बर्मन ने बताया कि जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 33.97 लाख लोग हैं, जिनमें से 72000 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है. अब 33.25 लाख लोगों को लगनी बाकी है. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय, ईएसआई हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, आर्मी हॉस्पिटल, टीकारथ के अलावा 30 शहरी स्वास्थ्य केंद्र और 18 सामुदायिक केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

इधर, CM योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में COVID-19 के लिए बूस्टर डोज़ अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने 6 महिने पहले कोविड की दूसरी डोज ली है वह बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे. यह 75 दिन का विशेष अभियान है जिसमें 12.08 करोड़ लोग इसके लिए पात्र होंगे.’ इस मौके पर एक लाभार्थी ने बताया कि, ‘ये बहुत जरूरी था, हम मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के आभारी हैं कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ये पहल शुरू की. सभी को बूस्टर डोज लेनी चाहिए.’

रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें