Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर के गौशाला की गायों को मिला नया केंद्र, अंगवस्‍त्र ओढ़ाकर ख‍िलाया गुड़

पूजन का जिम्‍मा गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उठाया. गौसेवा केंद्र में गायों को प्रवेश कराने के बाद उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाया गया. उन्हें माला पहनाकर उन्हें चावल का लड्डू खिलाया गया. उसके बाद गायों की आरती उतारी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2022 2:36 PM

Gorakhpur News: गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में रह रहीं गायों को नवनिर्मित महायोगी गुरु गोरखनाथ गौसेवा केंद्र में रखा गया है. अब यह गाय यहीं पर रहेंगी. गुरुवार को विधि-विधान से पूजन-अर्चन करने के बाद नवनिर्मित महागुरु गोरखनाथ गौसेवा केंद्र में गायों को प्रवेश कराया गया. इससे पहले एक दिन पूर्व चल रहे अखंड रामचरितमानस पाठ का समापन हुआ.

माला पहनाकर चावल का लड्डू खिलाया

पूजन का जिम्‍मा गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने उठाया. गौसेवा केंद्र में गायों को प्रवेश कराने के बाद उन्हें अंग वस्त्र ओढ़ाया गया. उन्हें माला पहनाकर उन्हें चावल का लड्डू खिलाया गया. उसके बाद गायों की आरती उतारी गई. नवनिर्मित महायोगी गुरु गोरखनाथ गौसेवा केंद्र में पूजा आचार्य नित्यानंद की ओर से कराया गया. इससे पहले एक दिन पूर्व चल रहे अखंड रामचरितमानस पाठ का समापन हुआ. इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर सचिव द्वारिका तिवारी, वीरेंद्र सिंह, योगी सोमनाथ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह सहित कई और लोग मौजूद रहे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की जानकारी लेने के बाद गौसेवा केंद्र का निरीक्षण किया.

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Next Article

Exit mobile version