The Kashmir Files: UP में टैक्स फ्री होते ही द कश्मीर फाइल्स की दीवानगी और बढ़ी, सोशल मीडिया में बहस तेज

इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसे यूपी में टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी. इसे देखकर लोगों का रूझान भी बड़ा दिलचस्प आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी यह फिल्म देखी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 15, 2022 1:05 PM

Lucknow News: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को यूपी को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसके बाद तो इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में और दीवानगी बढ़ गई है. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और यह कश्मीर से 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द की कहानी पर आधारित है.

केशव प्रसाद मौर्य ने की फिल्म देखने की अपील

इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसे यूपी में टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही थी. इसे देखकर लोगों का रूझान भी बड़ा दिलचस्प आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई तरह के कमेंट किए जा रहे हैं. सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी यह फिल्म देखी थी. उन्होंने इसकी जमकर तारीफ भी की थी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने लोगों से इस फिल्म को देखने की अपील भी की थी. ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज हुई थी. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और भाजपा नेता नीरज सिंह ने इस बाबत सीएम योगी को पत्र लिखा था. नीरज सिंह सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वालों में से एक हैं.


दक्षिणपंथ और वामपंथ में बहस का बना मुद्दा

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से पहले कई राज्यों में यह फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है. कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा की सरकारों ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. कई अन्य राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार भी किया जा रहा है. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के कश्मीर घाटी से जबरन पलायन और उनके साथ हुई ज्यादतियों पर आधारित पर है. फिल्म रिलीज होने से पहले और बाद में इसे लेकर दक्षिणपंथ और वामपंथ विचारधारा मानने वाले लोगों के बीच तीखी बहस जारी है. वहीं, लोग इस फिल्म को देखने के लिए पूरी फेमिली के साथ जाने का प्लान बना रहे हैं. टीवी चैनलों में इस विषय को लेकर बहस ने भी जोर पकड़ लिया है.

Next Article

Exit mobile version