profilePicture

बरेली में महिला अपराध पर लगेगा ब्रेक, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के 12 मुलजिमों को किया गिरफ्तार

एसएसपी के निर्देश पर बरेली पुलिस ने दो दिवसीय अभियान चलाया था. इसमें शीशगढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी 377, 511 और 5/18 पॉक्सो एक्ट मुकदमें में वांछित चल रहा था. मीरगंज थाना पुलिस ने नथपुरा गांव निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2022 7:03 PM
an image

Bareilly Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में महिला अपराध पर ब्रेक लगाने के लिए बड़ी कार्यवाही की गई है. बुधवार को एसएससी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित 12 मुलजिमों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी है. यह सभी 9 मुकदमों में लंबे समय से वांछित चल रहे थे.इनके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.

पॉक्सो एक्ट में वांछित

एसएसपी के निर्देश पर बरेली पुलिस ने दो दिवसीय अभियान चलाया था. इसमें शीशगढ़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी 377, 511 और 5/18 पॉक्सो एक्ट मुकदमें में वांछित चल रहा था. मीरगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नथपुरा गांव निवासी राजेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी 354, 323, 504, 506, 7/8 पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहा था. इज्जतनगर थाना पुलिस ने रहपुरा चौधरी निवासी वसीम अंसारी उर्फ रवि शर्मा को धारा 420, 376 (3), 452, 323, 504, 506, 5/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहा था.

मुकदमा कायम का जेल भेज दिया

नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी आकाश 354, 323, 504, 7/8 एक्ट में वांछित था. इसके साथ ही आकाश और एक नाबालिग को जेल भेजा हैं. बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने फरीदपुर थाना क्षेत्र के जेड गांव निवासी नदीम रजा, रिजवान और रजऊं निवासी मुकेश और अनिल को जेल भेजा है. यह भी पॉक्सो एक्ट में वांछित थे. शेरगढ़ थाना पुलिस ने राजवीर उर्फ कल्लू, फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने गौतारा निवासी धर्मेंद्र और शाही थानाक्षेत्र के दुनका निवासी सुमित उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह आरोपी भी पॉक्सो एक्ट के मुकदमों में फरार चल रहे थे. इन सभी के खिलाफ मुकदमा कायम का जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version