26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP: बरेली में 4 सिपाहियों पर 2 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप, पैसे न देने पर जेल भेजने की धमकी, जांच जारी

Bareilly News: बरेली पुलिस के 4 सिपाहियों पर बेल्डर से दो लाख रुपए मांगने का आरोप लगा है. युवक का कहना है कि, पैसे न देने पर एनडीपीएस में जेल भेजने की धमकी भी दी गई है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस पर एक बार फिर बड़ा दाग लगा है. यहां के चार सिपाहियों पर एक युवक ने 2 लाख रुपये की मांग का आरोप लगाया है. इसके साथ ही रुपये न देने पर एनडीपीएस का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी. इससे खौफजदा युवक ने एडीजी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

कई बार तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला

नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के वार्ड 13 नई बस्ती निवासी आसिफ वेल्डिंग का काम करता है. उसने एडीजी को शिकायत कर बताया कि, उसका कोई अपराधिक इतिहास नहीं है. किसी भी तरह का कोई मुकदमा भी नहीं है. मगर इसके बाद भी फतेहगंज पश्चिमी थाने के 4 सिपाही पिछले 10 दिन से लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं. बार-बार तलाशी के नाम पर परिवार का शोषण किया जा रहा है. उनको कई बार तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला.

सिपाहियों ने लगाया ये आरोप

इसके बाद 2 लाख की मांग कर रहे हैं. सिपाहियों पर आरोप है कि यह रकम न देने पर एनडीपीएस का झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज देंगे. हालांकि, बताया जाता है शिकायत कर्ता की मां बड़ी स्मैक तस्कर है. उसने तस्कर के साथ ही शादी की है. कुछ समय पहले शहर की बारादरी थाना पुलिस ने नकदी के साथ करीब एक किलो स्मैक के साथ जेल भेजा था. उसकी तलाश में ही पुलिस गई थी.

सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद

वेल्डर आसिफ ने बताया कि 21 सितंबर को घर के बाहर स्कूटी धो रहा था. इसी दौरान चारों सिपाही आ गए. उन्होंने 2 लाख की मांग की. यह रकम न देने पर अभद्रता करने लगे. उसने पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही. मगर, पुलिस कर्मियों की दबंगई से पूरे परिवार के खौफजदा होने की भी बात कही. एडीजी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

वायरल ऑडियो में साहब की नहीं हुई जांच

इससे पहले भी फतेहगंज पश्चिमी थाने के एक सिपाही और स्मैक तस्कर सोनू कालिया के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो में 10 लाख रुपये की मांग की थी. ऑडियो में आरोपी पुलिस कर्मी पुलिस अफसर (साहब) का नाम ले रहा था. ऑडियो वायरल होने के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. साहब कौन थे. ये जांच अब तक नहीं हो पाई है. इसके साथ ही कई मामलों में वांछित सोनू कालिया भी फरार है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें