Loading election data...

Aligarh News: सफाईकर्मी की हत्या का आरोपी गार्ड गिरफ्तार, मॉल पर पथराव करने वालों पर केस दर्ज

अलीगढ़ के सिक्योरिटी गार्ड मर्डर मामले में आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2022 2:44 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के सिक्योरिटी गार्ड मर्डर मामले में आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं हत्या के बाद मॉल पर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल

सफाईकर्मी पुनीत की गोली मारकर हत्या करने वाले मैनपुरी निवासी सिक्योरिटी गार्ड अंशुल को पुलिस ने दोपहर करीब 1 बजे गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. साथ ही मैनपुरी के जिलाधिकारी से गार्ड की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भी की.

मॉल पर पथराव करने वालों पर मुकदमा

अलीगढ़ के बहराइच रोड सिटी सेंटर मॉल में सफाईकर्मी की हत्या के विरोध में हुए पथराव से मॉल को काफी नुकसान हुआ है. पथराव में गेट का शीशा और अंदर भी शीशे टूटे हैं. पुलिस ने पथराव करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पथरबाजों की पहचान की जा रही है.

मृतक के परिजनों को नौकरी के साथ 8 लाख की मदद

मृतक सफाईकर्मी पुनीत के स्वजनों को 8 लाख की मदद दी जा रही है, इसमें से 4 लाख कल रात ही कोषागार 11 बजे खुलवा कर स्वजन के खातों में स्थानांतरित कराए गए. बाकी रकम नियमों के तहत दी जाएगी. मृतक के परिवार से एक सदस्य को नगर निगम में आउटसोर्सिंग के तहत नौकरी दी जाएगी.

Also Read: Aligarh News: एटा व्यापारी मर्डर केस में चारों आरोपितों पर इनाम हुआ डबल, घरों में चस्पा किया गया नोटिस
क्या था पूरा मामला

मैनपुरी निवासी गार्ड अंशुल और सफाईकर्मी पुनीत अलीगढ़ के मैरिस रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल में काम करते थे. गार्ड अंशुल की नियुक्ति आगरा की जेपी सिक्योरिटी एजेंसी से और सफाई कर्मी पुनीत की नियुक्ति दिल्ली की यश फैसिलिटी से हुई थी. सफाई कर्मी की नियुक्ति अभी तीन-चार दिन पहले ही हुई थी.

Also Read: Aligarh News: मामूली विवाद को लेकर गार्ड ने सफाईकर्मी को मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
इलाज के दौरान मौत

कुछ दिन पहले गार्ड और सफाई कर्मी में बोतल से पानी पीने को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद सोमवार 11 जनवरी को सफाई कर्मी अन्य लोगों के साथ चाय पीने के लिए जा रहा था. तब फिर से दोनों में कहासुनी होने लगी. कहासुनी बढ़ते ही गार्ड ने सफाई कर्मी के पेट में गोली मार दी. गार्ड वहां से भाग गया. पुलिस ने सफाई कर्मी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version