Loading election data...

बेहतर लाइफस्टाइल के लिए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड मिलकर झपटते थे लोगों के मोबाइल, पुलिस ने धर दबोचे

सारनाथ थाने के चंद्रा चौराहे से पुलिस ने एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रेमी युगल के पास से लूट का मोबाइल बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2022 6:44 AM

Varanasi News: सारनाथ थाने के चंद्रा चौराहे से पुलिस ने एक प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार प्रेमी युगल के पास से लूट का मोबाइल बरामद किया गया है. प्रेमी युगल को सारनाथ पुलिस ने अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

मोबाइल चोर गिरफ्तार

वाराणसी के सारनाथ थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले एक लड़की और एक लड़के द्वारा राह चलते मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीनने का मामला सामने आया था. शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की राह चलते मोबाइल छीनने वाले चंद्रा चौराहे पर मौजूद हैं. सूचना पर मौके पर पहुंची सारनाथ पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर तलासी ली तो उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ.

पूछताछ में खुला राज

सारनाथ पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार गिरफ्तार प्रेमिका पूजा ने बताया की सारनाथ में नर्सिंग कॉलेज में एनएम की पढ़ाई करती है. पूजा ने बताया की वो शुनशान रास्ते पर मोबाइल से बातचीत करने वालों की रेकी करती थी और इसकी सूचना वो अपने बॉय फ्रेंड अजीत यादव को फोन द्वारा देती है. अजीत यादव बाइक से आकर मोबाइल छीन कर उसको दे देता है ,उसके बाद वो दोनो घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं.

बेहतर लाइफ  स्टाइल के लिए देते थे घटना को अंजाम

पूजा ने बताया की ये हम आर्थिक तंगी के कारण अजीत के साथ मिल कर कार्य करते थे. अजीत यादव आजमगढ़ का निवासी है और पेशे से मोटर मैकेनिक है. अजीत ने बताया की अच्छे लाइफ स्टाइल जीने के लिए पूजा के साथ मिल कर मोबाइल छीनने का काम शुरू किया.

पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया की लूट के मोबाइल के साथ पूजा और अजीत को गिरफ्तार किया गया. लूट का मोबाइल उनके पास से बरामद हुआ है. पूछताछ में दोनो ने बताया की पांडयपुर् , लालपुर थाना क्षेत्र में कई घटना को अंजाम दोनो के द्वारा दिया गया है. पुलिस ने अदालत में दोनो को पेश कर के जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट- विपिन सिंह

Next Article

Exit mobile version