अलीगढ़ में पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को धरदबोचा, क‍िडनैप‍िंग के श‍िकार लड़के ने ऐसे द‍िया सुराग…

21 सितंबर को थाना क्वार्सी के शंकर विहार निवासी गीतेश पुत्र नवरत्न सिंह को रामघाट रोड स्थित विजडम पब्लिक स्कूल के सामने से 5 बदमाशों द्वारा अपहरण कर गाड़ी में डाल कर ले गए. जिसकी सूचना 112 के माध्यम से दी गई. पुलिस को पूछताछ से पता चला कि 20 सितंबर को शराब पीने के दौरान झगड़ा हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2022 6:48 PM

Aligarh News: अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. साथियों को पकड़ने के दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. अपहरणकर्ताओं ने एक लड़के का अपहरण किया था, वह लड़का शातिरों के चंगुल से बच निकला था, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया.

एक लड़के को उठा ले गए थे बदमाश

21 सितंबर को थाना क्वार्सी के शंकर विहार निवासी गीतेश पुत्र नवरत्न सिंह को रामघाट रोड स्थित विजडम पब्लिक स्कूल के सामने से 5 बदमाशों द्वारा अपहरण कर गाड़ी में डाल कर ले गए. जिसकी सूचना 112 के माध्यम से दी गई. पुलिस को पूछताछ से पता चला कि 20 सितंबर को शराब पीने के दौरान दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया था. गीतेश को देख लेने की धमकी दी गई. उसी रंजिश के तहत गीतेश का गाड़ी नंबर UP 32 JY 6197 में डालकर अपहरण किया गया.

पुलिस ने 4 अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा

अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गीतेश अपहर्ताओं के चंगुल से भाग निकला और पुलिस ने उसे बरामद किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे औ टीमों का गठन कर अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया. थाना महुआखेडा पुलिस ने रोहित पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी आरएएफ रोड़, उत्कर्ष पुत्र अनिल चौधरी निवासी नियर गौकुल बिल्डिंग मैटेरियल राम स्नेही नगर, पुष्पेन्द्र पुत्र सतीश निवासी राज विहार, हेमन्त पुत्र सुरेन्द्र निवासी रामबाग कालौनी को याकूतपुर पुलिया के पास जंगल ग्राम याकूतपुर से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार करते हुए पुलिसकर्मी हुए घायल

गिरफ्तारी से पूर्व जब अपहरणकर्ताओं को रुकने के लिए इशारा किया गया, तो उन्होंने पुलिस कर्मियों की तरफ तेजी से गाड़ी भगा दी, परन्तु पुलिस कर्मियों ने बहादुरी से इनका पीछा करते हुए इन्हें पकड़ लिया. जिसके दौरान पुलिस कर्मियों के हल्की चोटें भी आईं. पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कान्त शर्मा, सब इंस्पेक्टर मोनू कुमार, उमेश कुमार, कांस्टेबल जितेन्द्र मलिक, अनुज तोमर, जयकान्त, हेमन्त सिरोही, आकाश राणा, प्रमोद कुमार थे. तलाशी में इनके कब्जे से 2 नाजायज देशी तमंचा, 315 बोर के 3 जिन्दा कारतूस, घटना में प्रयुक्त गाड़ी नं UP32 JY6197 TATA को बरामद किया.

Also Read: राजू श्रीवास्तव ने दीवार और शोले फिल्म देखकर शुरू की थी मिमिक्री, अलीगढ़ की दो हस्तियों ने दिया था सहारा

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version